उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी: पीएम के जन्मदिन पर कुपोषित बच्चों के साथ कई गांवों को गोद लेंगे बीजेपी नेता - पीएम के जन्मदिन पर बीजेपी नेता कई गांवों को गोद लेंगे

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में पीएम मोदी के जन्मदिन को बीजेपी के नेता एक अलग और बेहद रोचक अंदाज में मनाए जाने की तैयारी कर रहे हैं. इस दौरान वाराणसी के बीजेपी नेता और जनप्रतिनिधि कुपोषण और स्वच्छता की दिशा में एक नया प्रयास करते हुए कुपोषित बच्चों के साथ गांव को गोद लेने की तैयारी कर रहे हैं.

पीएम के जन्मदिन पर कुपोषण और स्वच्छता की दिशा में होगा नया प्रयास.

By

Published : Sep 11, 2019, 9:04 PM IST

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 सितंबर को अपना 69 वां जन्मदिन मनाने वाले हैं. वैसे तो प्रधानमंत्री अपना जन्मदिन बड़ी सादगी से मनाते हैं और किसी ऐसे नए काम की शुरुआत करते हैं जो लोगों के लिए प्रेरणा का स्त्रोत बने. इसको ध्यान में रखते हुए उनके संसदीय क्षेत्र वाराणसी में बीजेपी के बड़े नेताओं और जनप्रतिनिधियों ने पीएम के जन्मदिन को एक अलग और बेहद रोचक अंदाज में मनाए जाने की तैयारी की है. इस दौरान वाराणसी के बीजेपी नेता और जनप्रतिनिधि कुपोषण और स्वच्छता की दिशा में एक नया प्रयास करते हुए कुपोषित बच्चों के साथ गांव को गोद लेने की तैयारी कर रहे हैं.

कुपोषण और स्वच्छता की दिशा में होगा नया प्रयास.

पीएम के जन्मदिन पर कुपोषण और स्वच्छता की दिशा में होगा नया प्रयास

इस अभियान की जिम्मेदारी संभाल रहे प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार रविंद्र जयसवाल ने बताया कि प्रधानमंत्री के जन्मदिन के मौके पर कुपोषण को जड़ से खत्म करने के उद्देश्य से भारतीय जनता पार्टी नए सिरे से काम कर रही है. सरकार कुपोषित बच्चों की देखभाल के लिए जो धनराशि देती है, वह तो देगी लेकिन इसकी जिम्मेदारी कोई एक जनप्रतिनिधि या फिर कोई बीजेपी का बड़ा नेता उठाएगा. हर एक कुपोषित बच्चे को अलग-अलग लोग गोद लेंगे और उसकी जिम्मेदारी उठाते हुए उसको ठीक करने का काम करेंगे. साथ ही साथ स्वच्छता के उद्देश्य से लोग बिल्कुल सही रहे इस बात का ध्यान भी रखा जाएगा.

राज्यमंत्री ने बताया कि इसके अलावा पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र के कई गांवों को भी बीजेपी के नेता और जनप्रतिनिधि गोद लेंगे. इसके लिए 8 विधानसभाओं में अलग-अलग गांवों का चयन किया जा रहा है. इसके अलावा कुपोषण से पीड़ित बच्चों की लिस्ट भी मांगी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details