वाराणसी : काशी में अजान के दौरान अब बीजेपी नेताओं ने लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा बजानी शुरू कर दी है. उनका कहना है कि अजान की तेज आवाज के कारण कई लोगों को दिक्कत होती थी इस वजह से लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा बजाई जा रही है.
दरअसल, वाराणसी के साकेत नगर में रहने वाले बीजेपी नेता सुधीर सिंह ने रमजान के महीने में अजान से परेशान होकर अपने घर के ऊपर हनुमान चालीसा का पाठ करना शुरू कर दिया है. उन्होंने लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा बजानी शुरू कर दी है. उनका कहना है कि यह किसी को परेशान करने के उद्देश्य़ से नहीं कर रहे हैं बल्कि यह इसलिए कर रहे हैं कि हमारी परेशानी भी समझी जाए. तेज आवाज में सुबह-सुबह अजान गूंजने से दिक्कत हो रही थी. इस वजह से ऐसा किया.
काशी में लाउडस्पीकर पर गूंजी हनुमान चालीसा. श्री काशी विश्वनाथ मुक्ति आंदोलन के महामंत्री मार्कण्डेय तिवारी ने बताया कि अजान के समय हनुमान चालीसा के पाठ की शुरुआत बहुत देर से की गई है. इस पाठ से चारों तरफ खुशी का वातावरण बनेगा. वहीं, बीजेपी नेता एवं श्री काशी विश्वनाथ जी मुक्ति आंदोलन के अध्यक्ष सुधीर सिंह का कहना है कि भोर में तेज ध्वनि से होने वाली अजान से लोगों को काफी समस्या हो रही थी. कई बार धीमी आवाज में लाउडस्पीकर बजाने का निवेदन किया गया. अंत में हमने लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा का पाठ बजाना शुरू कर दिया. आगे भी इसे करते रहेंगे.
सुधीर सिंह का कहना है कि काशी गंगा जमुनी तहजीब का केंद्र है. हमारा उद्देश्य किसी को आहत करना नहीं है. हम चाहते हैं कि वह अपने लाउडस्पीकर की आवाज धीमी कर लें. हम भी धीमी आवाज में हनुमान चालीसा का पाठ सुन रहे हैं. भोले की नगरी की सुबह हनुमान चालीसा और हर हर महादेव के उद्घोष के साथ होनी चाहिए.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप