वाराणसी :बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के क्षेत्रीय अध्यक्ष हाजी अनवर अहमद अंसारी की भाभी की कोरोना से मौत हो गई है. अपनी भाभी की मौत के बाद हाजी अनवर अहमद अंसारी ने सरकार और जिला प्रशासन पर कई गम्भीर आरोप लगाए. हाजी अनवर अहमद अंसारी ने कहा कि, उन्होंने अपनी भाभी के इलाज के लिए जिले के कई अधिकारियों से मदद मांगी, लेकिन किसी ने भी उनकी सहायता नहीं की. इसे लेकर हाजी अनवर अहमद अंसारी का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.
पीएम ने की थी हाजी अनवर अहमद अंसारी के काम की तारीफ
हाजी अनवर ने कोरोना की पहली लहर में लोगों की जमकर मदद की थी. उन्होंने जरूरतमंदों को खाने के पैकेट, मास्क और सैनिटाइजर आदि का वितरण किया था. उनके इस कार्य से खुश होकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी वर्चुअल संवाद के दौरान हाजी अनवर की तारीफ की थी. 9 जुलाई 2020 में कमिश्नरी में हुए वर्चुअल संवाद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना की पहली लहर में काम करने वाले समाजसेवियों से चर्चा के दौरान हाजी अनवर के कार्य को सराहा था. पीएमओ की तरफ से उन्हें प्रशस्ति पत्र भी भेजा गया था. लेकिन, इस बार हालात बदल गए हैं.
पीएम और सीएम से की ये मांग