उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बनारस पहुंचे 'निरहुआ', कहा- निजी स्वार्थों को छोड़कर देश हित के बारे में सोचती है भाजपा

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में एक कार्यक्रम में शिरकत करने भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार भाजपा नेता दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कहा कि मैं निजी स्वार्थ के लिए नहीं देशहित के लिए राजनीति में आया हूं.

बनारस पहुंचे भाजपा नेता दिनेश लाल यादव 'निरहुआ'.

By

Published : Aug 27, 2019, 11:58 AM IST

वाराणसी:जिले में एक कार्यक्रम में शिरकत करने भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार भाजपा नेता दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने अपनी पार्टी की तारीफ करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी ही एक ऐसी पार्टी है, जो अपने निजी स्वार्थों को छोड़कर देशहित के बारे में सोचती है.

बनारस पहुंचे भाजपा नेता दिनेश लाल यादव 'निरहुआ'.

इसे भी पढ़ें- निरहुआ ने दी अखिलेश यादव को नसीहत, कहा- आजम खां के बजाय आजमगढ़ की चिंता करें बड़े भैय्या

आजमगढ़ लोकसभा चुनाव के अनुभव को किया साझा
दिनेश लाल यादव ने आजमगढ़ लोकसभा चुनाव के अनुभव के बारे में कहा कि वहां पर गठबंधन का वोट ज्यादा था, जो गठबंधन का वोट था वह उन लोगों को मिला और जो भाजपा का वोट था, वह पूरी तरीके से मुझे मिला था. अब गठबंधन टूट गया है, देखा जाएगा अब क्या होगा. अखिलेश यादव का 2017 विधानसभा में कांग्रेस और 2019 विधानसभा में बसपा के साथ गठबंधन और आने वाले समय में अखिलेश किस के साथ नजर आएंगे सवाल पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा नेता ने कहा कि अब वही बता पाएंगे कि वह किसके साथ जाएंगे. हम तो भाजपा के साथ हैं और हमेशा भाजपा साथ ही रहेंगे.

देशहित के बारे में सोचती है भाजपा
अपनी पार्टी की तारीफ करते हुए दिनेश लाल यादव ने कहा कि भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है, जो अपने निजी स्वार्थों को छोड़कर देशहित के बारे में सोचती है. तो मैं भी एक ऐसा व्यक्ति हूं जो अपने स्वार्थ में न पड़कर देशहित के बारे में पहले सोचता हूं.

पीएम मोदी की तारीफ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए निरहुआ ने कहा कि बनारस के लोकगीत सुमित के साथ अपने सांसद के रूप में नरेंद्र मोदी जी को चुना था. 2014 में तब से लेकर अब तक बनारस में बहुत विकास हुआ है. बनारस की कुछ बदहाल सड़कों के बारे में निरहुआ ने कहा कि सरकार के साथ-साथ जनता की भी अपनी जिम्मेदारियां हैं. क्षेत्र के दुकानदार अपनी दुकान के आगे नाले को ढक देते हैं, जिसके चलते पानी सड़कों पर जमा हो जाता है और सड़कें खराब होती हैं. जनता हर चीज के लिए सरकार को जिम्मेदार नहीं ठहरा सकती, खुद भी जागरूक होना पड़ेगा.

पार्टी जो दिशा-निर्देश देगी. हम उसी पर कार्य करेंगे. हम पार्टी के कार्यकर्ता हैं. पार्टी कहेगी प्रचार करने को तो हम प्रचार करेंगे. पार्टी जहां से चुनाव लड़ने को कहेगी, वहां से चुनाव लड़ेंगे.
-दिनेश लाल यादव 'निरहुआ', भाजपा नेता

ABOUT THE AUTHOR

...view details