वाराणसी :भारतीय जनता पार्टी के काशी प्रांत क्षेत्रीय कार्य समिति बैठक का आयोजन रोहनिया स्थित कार्यालय पर हुआ. इसमें शामिल होने के लिए बीजेपी किसान मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष कामेश्वर सिंह वाराणसी पहुंचे. कामेश्वर सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि लखीमपुर खीरी की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है. इसे लेकर न्यायिक जांच कमेटी बनी है जो निष्पक्ष रूप से अपना काम कर रही है.
बीजेपी किसान मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष कामेश्वर सिंह ने प्रियंका गांधी वाडरा द्वारा प्रदेश सरकार को पत्र लिखकर लखीमपुर खीरी जाने के मामले में कहा कि प्रियंका गांधी क्या कहती है, ये हमारे लिए महत्वपूर्ण नहीं है. प्रियंका गांधी को राजनीतिक रोटी सेकने के लिए मुद्दा मिल गया. वह चाहती हैं कि कोई मुद्दा उखाड़ कर अपनी कुछ सीटें बढ़ा लें.