वाराणसी: भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश के 6 स्थानों से 19 दिसंबर को जनविश्वास यात्रा की शुरुआत की थी. इस यात्रा के जरिए भारतीय जनता पार्टी केंद्र की मोदी सरकार की 7 वर्ष एवं प्रदेश की योगी सरकार के 5 वर्षों की उपलब्धियों व जनहित में किए गए कार्यों को बताते हुए उनका विश्वास एवं आशीर्वाद प्राप्त करेगी. यह यात्रा आज वाराणसी में प्रवेश करेगी. जिसमें बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह के साथ कई बीजेपी के वरिष्ठ नेता शहर के अलग-अलग स्थानों से रोड शो करेंगे.
जिला अध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा एवं यात्रा प्रभारी प्रभात सिंह ने संयुक्त रूप से बताया कि काशी क्षेत्र की 19 दिसंबर को गाजीपुर से शुरू हुई जनविश्वास यात्रा विभिन्न जिलों से होते हुए 29 दिसंबर को वाराणसी जिले की सेवापुरी विघानसभा के कपसेठी बाजार से पूर्वान्ह 10 बजे जिले में प्रवेश करेगी. यहां भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे.
सेवापुरी विधानसभा से वाराणसी जिले में प्रवेश के बाद जनविश्वास यात्रा कपसेठी बाजार, कपसेठी चौराहा, तक्खु की बौली, बडौरा बाजार, जंसा चौराहा, कुरौना होते हुए रोहनियां विधानसभा में प्रवेश करेगी. जनविश्वास यात्रा रोहनियां विधानसभा के परमपुर रिंगरोड चौराहा, अकेलवां चौराहा, गंगापुर त्रिमुहानी, दाउदपुर बाजार, रोहनियां बाजार, मोढैला, मडुवाडीह होते हुए वाराणसी महानगर की कैंट विघानसभा क्षेत्र अंतर्गत भिखारीपुर से अपरान्ह लगभग 3 बजे महानगर सीमा में प्रवेश करेगी.
महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय एवं महानगर यात्रा प्रभारी शोमनाथ मौर्या ने बताया कि जनविश्वास यात्रा का वाराणसी जिला व महानगर में भव्य स्वागत किया जाएगा. इसके लिए जगह-जगह तोरण द्वार बनाए गए हैं. केसरिया परिधान में महिलाए पुष्प वर्षा करते हुए आरती उतारेंगी. केसरिया पगड़ी धारण किए हुए किसान यात्रा के साथ साथ चलेंगे.