उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

स्वतंत्र देव सिंह का विपक्ष पर निशाना, कहा- सपा कोई पार्टी या दल नहीं, दलदल है

Uttar Pradesh Assembly Election 2022 : गाजीपुर से निकाली गई बीजेपी की 'जन विश्वास यात्रा' बुधवार को वाराणसी पहुंची. इस यात्रा में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह के साथ मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी भी शामिल रहे. इस दौरान स्वतंत्र देव सिंह ने सपा पर जमकर साधा निशाना.

स्वतंत्र देव सिंह का विपक्ष पर निशाना
स्वतंत्र देव सिंह का विपक्ष पर निशाना

By

Published : Dec 29, 2021, 10:55 PM IST

वाराणसी : Uttar Pradesh Assembly Election 2022 :उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 से पहले भारतीय जनता पार्टी पूरे प्रदेश में 'जन विश्वास यात्रा' निकाल रही है. 19 दिसंबर को गाजीपुर समेत अन्य कई जगहों से भी यात्रा निकाली गई. गाजीपुर से निकाली गई जन विश्वास यात्रा आज वाराणसी पहुंची. इस दौरान इस यात्रा में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह के साथ मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी भी शामिल रहे.

जगह-जगह इस जन विश्वास यात्रा का भव्य स्वागत हुआ. कहीं सब्जियों का तोरण द्वार बनाया गया था, तो कहीं भाजपा के स्वागत में हाथी पहुंचा. कुल मिलाकर बीजेपी ने अपनी पूरी ताकत दिखाने के लिए बनारस के अलग-अलग इलाकों में रोड शो करते हुए, इस यात्रा के जरिए लोगों तक पहुंचने की पूरी कोशिश की.

स्वतंत्र देव सिंह का विपक्ष पर निशाना

शहर के अलग-अलग इलाकों से होते हुए जन विश्वास यात्रा रात में बनारस शहर में प्रवेश की. कपसेठी से शहर में प्रवेश करने के बाद यात्रा जंसा, रोहनिया, मुड़ेला, मंडुवाडीह, ककरमत्ता, सुंदरपुर, लंका होते हुए अलग-अलग इलाकों से गोदौलिया पहुंची. अलग-अलग इलाकों से होते हुए जिले की सभी विधानसभा क्षेत्रों में इस यात्रा को रोड शो के जरिए लोगों तक पहुंचाने की कोशिश की गई.

अलग-अलग इलाकों में लोगों ने अपनी ताकत के प्रदर्शन के साथ ही इस यात्रा का स्वागत किया. मंडुवाडीह में कार्यकर्ताओं ने शलगम, बैगन, आलू समेत अन्य सब्जियों से द्वार तैयार किया था. फिलहाल यात्रा आज रात्रि विश्राम करने के बाद कल जौनपुर के लिए रवाना होगी. इस दौरान इस यात्रा में शामिल प्रदेश अध्यक्ष बीजेपी स्वतंत्रदेव सिंह ने अखिलेश यादव पर जमकर हमला बोला.

इसे भी पढ़ें-UP Assembly Election 2022 : दो जनवरी को लखनऊ में केजरीवाल की 'रोजगार गारंटी महारैली'

अखिलेश यादव की तरफ से उनके कार्यकाल की योजनाओं का लोकार्पण किए जाने पर उनका कहना था कि अखिलेश यादव की बात ही क्यों करते हैं. इन पार्टियों ने तो उत्तर प्रदेश का सत्यानाश कर दिया. यह पार्टी दल है कहां यह तो दलदल है. स्वतंत्र देव सिंह का कहना था कि योगी जी ने गुंडागर्दी को जड़ से उखाड़ दिया है. भ्रष्टाचार के मामले में 1 रुपये का भी आरोप बीजेपी पर कोई नहीं लगा सकता.

उन्होंने कहा- जनता के विश्वास से 300 प्लस सीट जीतकर एक बार फिर से पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएंगे. उनका कहना था कि उत्तर प्रदेश में कोई भी विपक्ष नहीं है, क्योंकि उनके पास ना कोई योजना है और ना ही कोई मुद्दा. समाजवादी और कांग्रेसियों ने पूरे प्रदेश को लूट लिया. कांग्रेस 70 सालों से देश और राज्य को लूट रही है. कोरोना जैसी महामारी में भी इन लोगों ने अपने संसदीय क्षेत्र और अपने क्षेत्र में नजर नहीं आए.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details