वाराणसी: भारतीय जनता पार्टी बड़ी निकाय चुनाव में जीत की ओर अग्रसर हो रही है. वाराणसी में बीजेपी के मेयर पद के प्रत्याशी अशोक तिवारी अपने निकटतम प्रतिद्वंदी समाजवादी पार्टी के ओपी सिंह से 5000 से ज्यादा मतों से आगे चल रहे हैं. भाजपा की जीत सुनिश्चित मानी जा रही है, क्योंकि 27 राउंड की मतगणना होनी है. इसमें से लगभग 15 राउंड की मतगणना पूरी हो चुकी है और ऐसे में जीत की खुशी पूरे बनारस में बीजेपी कार्यकर्ता मना रहे हैं.
वाराणसी में 100 वार्ड में से लगभग 65 वार्ड पर बीजेपी जीत हासिल कर चुकी है, जबकि बाकी कुछ पर समाजवादी पार्टी और निर्धन के साथ कांग्रेस को जीत मिली है. बीजेपी को इतनी बड़ी जीत पहले कभी नहीं मिली और बहुमत से भी ज्यादा सीट हासिल करके मिनी सदन में भारतीय जनता पार्टी इतिहास रचने जा रही है. इन सबके बीच मेयर पद पर जीत की ओर अग्रसर हो रहे अशोक तिवारी ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कहा कि 'जनता जिसको चाहती है उसको राजा बना देती है'.