वाराणसी: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर बीजेपी ने अपना परचम लहरा दिया है. अकेले दम पर जीत का दावा करने वाली समाजवादी पार्टी 200 का आंकड़ा भी नहीं छू सकी तो वहीं कांग्रेस, आम आदमी पार्टी व बहुजन समाज पार्टी का तो नामोनिशान ही मिट गया. यूपी में बीजेपी को 270 से ज्यादा सीटें मिलने के बाद पूरे देश में बीजेपी कार्यकर्ताओं में बेहद उत्साह देखने को मिल रहा है. प्रधानमंत्री मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भी पीएम मोदी की साख दांव पर थी. लेकिन दो दिनों के काशी प्रवास के बाद आखिरकार वाराणसी की आठों सीटें बीजेपी की झोली में आई. बीजेपी ने 2017 के प्रदर्शन को कायम रखते हुए बनारस में क्लीनस्वीप कर दिया.
सबसे बड़ी बात यह है कि वाराणसी में भारतीय जनता पार्टी की जीत के सबसे बड़े सूरमा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही रहे. पीएम नरेंद्र मोदी ने बनारस में ताबड़तोड़ एक सप्ताह में दो रैलियां और एक रोड शो कर पूरे माहौल को बदल कर रख दिया था. बनारस में पहले कार्यकर्ता सम्मेलन में 20 हजार से ज्यादा कार्यकर्ताओं में उत्साह भरने के बाद प्रधानमंत्री ने बनारस की 8 विधानसभा सीटों पर अपनी पूरी ताकत लगा दी थी. जिसके बाद प्रधानमंत्री का यह प्रयास आज आए नतीजों में निश्चित तौर पर बीजेपी के लिए बड़ी राहत लेकर आए और बनारस की आठों सीटें बीजेपी ने जीत ली.
हालांकि बनारस में शहर दक्षिणी विधानसभा सीट पर बीजेपी के वर्तमान विधायक और यूपी सरकार में मंत्री नीलकंठ तिवारी के साथ सपा प्रत्याशी किशन दीक्षित के साथ सीधी टक्कर मानी जा रही थी. मतगणना के पहले चक्र से ही किशन दिक्षित का आगे रहना और 21वें चक्र तक किशन का बढ़त बनाए रखना, बीजेपी नेताओं के माथे पर शिकन डालने का काम कर रहा था. लेकिन 25 राउंड की मतगणना में आखिरकार बीजेपी ने इस सीट पर भी जीत हासिल कर बनारस में क्लीनस्वीप कर दिया. वहीं पिछले विधानसभा चुनाव में 17 हजार वोटों से जीतने वाले डॉक्टर नीलकंठ तिवारी को इस बार 10722 वोटों से ही जीत मिली, जो बेहद ही कांटे की लड़ाई के बाद मिली. इसलिए डॉ. नीलकंठ तिवारी ने प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रयासों से मिली जीत बताकर जनता को धन्यवाद दिया.
अजगरा विधानसभा-
त्रिभुवन राम, भारतीय जनता पार्टी - 101088
रघुनाथ चौधरी, बहुजन समाज पार्टी - 42301
हेमा देवी, कांग्रेस - 213
सुनील सोनकर, सपा गठबंधन - 91928
वाराणसी कैंट-
सौरभ श्रीवास्तव, बीजेपी - 147833
कौशिक पांडे, बहुजन समाज पार्टी - 7068
राजेश मिश्रा, कांग्रेस - 23860
पूजा यादव, समाजवादी पार्टी - 60989
वाराणसी उत्तरी-
रविंद्र जायसवाल, भाजपा - 134471
श्याम प्रकाश, बसपा - 10457
गुले राना तबस्सुम, कांग्रेस - 3102
अशफाक अहमद, सपा - 93695