उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसीः स्नातक/शिक्षक निर्वाचन-2020 हेतु बीजेपी प्रत्याशी केदारनाथ सिंह ने किया नामांकन

यूपी के वाराणसी जिले में विधान परिषद स्नातक/शिक्षक निर्वाचन-2020 के लिए भाजपा प्रत्याशई केदारनाथ सिंह ने नामांकन किया. तीन सेट में जमा किए गए उनके नामांकन में 10 प्रस्तावक मौजूद रहे.

बीजेपी प्रत्याशी केदारनाथ सिंह ने किया नामांकन.
बीजेपी प्रत्याशी केदारनाथ सिंह ने किया नामांकन.

By

Published : Nov 10, 2020, 9:28 PM IST

वाराणसीःजिले में विधान परिषद वाराणसी खण्ड स्नातक/शिक्षक निर्वाचन-2020 एमएलसी चुनाव भाजपा प्रत्याशी केदारनाथ सिंह ने अपना नामांकन किया. वहीं 3 सेट में जमा किए गए, उनके नामांकन में 10 प्रस्तावकों में सुरेंद्र नारायण सिंह, अजय दुबे, सुभाष चंद्र सिंह, रविंद्र सिंह, संदीप राय, प्रमोद सिंह, डॉ. अनुपम गुप्ता, विद्यासागर राय, मदन मोहन दुबे और राजेश कुमार यादव मौजूद रहे. वहीं नामांकन जुलूस सुबह बीएचयू गेट, लंका स्थित मालवीय प्रतिमा पर माल्यार्पण कर प्रारंभ हुआ. वहीं रास्ते में मलदहिया चौराहे स्थित पटेल की प्रतिमा और नदेसर स्थित स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर भी माल्यार्पण किया गया.

कचहरी स्थित रामाश्रय वाटिका से भारी संख्या के साथ जुलूस कमिश्नरी के लिए प्रस्थान किया. जुलूस में मुख्य रूप से विधान परिषद दल के उपनेता एवं प्रदेश उपाध्यक्ष लक्ष्मण आचार्य, काशी क्षेत्र अध्यक्ष महेश श्रीवास्तव, जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा, प्रदेश सरकार के मंत्री अनिल राजभर, रविन्द्र जायसवाल, डॉ. नीलकंठ तिवारी, दर्जनों विधायक सुशील सिंह, अवधेश सिंह, सुरेंद्र सिंह, सौरभ श्रीवास्तव तथा शिक्षक खंड निर्वाचन क्षेत्र के भाजपा अधिकृत प्रत्याशी चेतनारायण सिंह, एवं भारी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता शामिल रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details