उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लंका थानेदार की बर्थडे पार्टी में सोशल डिस्टेंसिंग की लगी 'लंका' - लंका थाने में बर्थडे पार्टी

उत्तर प्रदेश के वाराणसी के लंका थाना अध्यक्ष भारत भूषण की बर्थडे पार्टी में लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई गयीं. थाने में हुई इस पार्टी का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में थानेदार साहब अपने छुटभैया समर्थकों के साथ केक काटते नजर आ रहे हैं.

लंका थाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
लंका थाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

By

Published : Jun 3, 2020, 2:56 AM IST

वाराणसी:पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के लंका थाने में तैनात थाना अध्यक्ष भारत भूषण की बर्थडे पार्टी का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. थाने में हुई बर्थडे पार्टी में थानेदार साहब के प्रशंसक सोशल डिस्टेंसिंग और लॉकडाउन की धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे हैं.

लंका थानेदार की बर्थडे पार्टी

वैश्विक महामारी कोरोना के कारण पूरे देश लॉकडाउन किया गया. उसके बाद अब अनलॉक-1 लागू किया गया है, जिसमें थोड़ी रियायत दी गई हैं. लेकिन सरकार ने सोशल गैदरिंग को लेकर कई तरह के नियम बनाए हैं. साथ ही प्रधानमंत्री से लेकर मुख्यमंत्री तक हर कोई लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और मास्क लगाने की अपील कर रहा है. ऐसे में थानेदार साहब का ये वीडियो वाराणसी पुलिस की खूब किरकिरी करा रहा है.

इस वीडियो में थानेदार साहब और उनके समर्थकों के अलावा वहां मौजूद पुलिसकर्मी भी बिना मास्क के नजर आ रहे हैं. ऐसे में सोशल डिस्टेंसिंग की बात ही क्या करें.

इसके साथ ही समाजवादी पार्टी नेता और नगवा पार्षद कमल पटेल की फोटो भी सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रही है. जिसमें इंस्पेक्टर साहब और नेताजी दोनों सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने से पूरे शहर में हड़कंप मचा हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details