उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हर्ष फायरिंग कर मनाया गया जन्मदिन, वीडियो वायरल - वाराणसी में बर्थडे में हर्ष फायरिंग

उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में एक जन्मदिन की पार्टी में हर्ष फायरिंग की गई. इसका वीडियो भी वायरल हो गया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

हर्ष फायरिंग कर मनाया गया जन्मदिन
हर्ष फायरिंग कर मनाया गया जन्मदिन

By

Published : Dec 29, 2020, 8:10 AM IST

वाराणसीःजिले के सिंधोरा थाना क्षेत्र में हर्ष फायरिंग का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में जन्मदिन की पार्टी के दौरान हर्ष फायरिंग की जा रही है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले पर संज्ञान ले लिया है. पुलिस के अनुसार वीडियो थानाक्षेत्र के दशरथपुर ग्राम का है. यहां के रहने वाले सूबेदार नामक व्यक्ति ने अपने लाइसेंसी दो-नाली बन्दूक से अपने बेटे के बर्थडे और उसी दि‍न आयोजि‍त तिलक पार्टी में हर्ष फायरिंग की है.

लगातार हो रही हर्ष फायरिंग
प्रदेश में हर्ष फायरिंग पर रोक के बावजूद लगातार ऐसी घटनाएं सामने आ रही हैं. हाल ही में शामली में दूल्हे के हर्ष फायरिंग करने का वीडियो वायरल होने के बाद, वाराणसी में एक बर्थडे तथा ति‍लक समारोह में युवक के पिता द्वारा हवाई फायरिंग किए जाने का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो 23 नवंबर का बताया जा रहा है.

केस दर्ज, आरोपियों की तलाश
फिलहाल इस वीडियो का संज्ञान लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित पाठक का निर्देश मि‍लते ही सिंधौरा पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. पुलिस आरोपि‍यों की तलाश में जुट गई है.

दो-नाली बंदूक से चलाई गोली
इस संबंध में सिंधौरा थाना प्रभारी ने बताया कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो सिंधौरा थानाक्षेत्र का बताकर वायरल हो रहा था. इस पर संज्ञान लिया गया तो पता चला कि यह वीडियो लगभग एक माह पहले 23 नवंबर का है. वीडियो थानाक्षेत्र के दशरथपुर ग्राम का है. यहां के रहने वाले सूबेदार नामक व्यक्ति ने अपने लाइसेंसी दो-नाली बन्दूक से अपने बेटे के बर्थडे और उसी दि‍न आयोजि‍त तिलक पार्टी में हर्ष फायरिंग की है.

गुजरात में है आरोपी
पुलिस टीम आरोपी के घर गई थी पर वीडियो में हर्ष फायरिंग करने वाला व्यक्ति इस समय गुजरात में हैं. इस संबंध में एसएसपी अमित पाठक के निर्देश के क्रम में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details