उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी: इस्कॉन मंदिर में छात्रों ने भगवान कृष्ण के 12 स्वरूपों का किया मंचन - श्रीकृष्ण जन्माष्टमी

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में जन्माष्टमी की धूम दूसरे दिन भी रही. जिसे शहर के विभिन्न मंदिर-मठों में देखा गया. जनपद के गुरुधाम स्थित इस्कॉन मंदिर में तीन दिवसीय श्री कृष्ण जन्मोत्सव के दूसरे दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों ने भक्ति गीत एवं नृत्य प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया.

जन्माष्टमी की धूम

By

Published : Aug 25, 2019, 3:27 AM IST

वाराणसी : धर्म की नगरी काशी में जन्माष्टमी की धूम दूसरे दिन भी रही. जनपद में कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. युवाओं को भगवान और अध्यात्म से जोड़ने के लिए इस्कॉन मंदिर द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

वाराणसी में रही श्री कृष्ण जन्मोत्सव की धूम.

कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन -

  • काशी दूसरे दिन भी श्रीकृष्ण की भक्ति में रमी रही.
  • कई जगह सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया.
  • युवाओं को भगवान और अध्यात्म से जोड़ने के लिए इस्कॉन मंदिर द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
  • जगत के पालन हार भगवान श्री कृष्ण के 12 रूपों को दिखाया गया.
  • कलाकारों ने भगवान कान्हा की कलाओं का मंचन भी किया.
  • दर्जन भर स्कूल के बच्चों ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया.

इसे भी पढ़ें -जन्माष्टमीः श्रीकृष्ण के स्वागत को लालायित मथुरा, शंखों के नाद के बीच दर्शन देंगे कान्हा

जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर इस्कॉन मंदिर द्वारा एक अनोखी पहल की गई है. युवाओं को अध्यात्म से किस तरह जोड़ा जाए, इसके लिए युवाओं ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए. खासकर कृष्ण के 12 स्वरूप सहित उनके बाल अवस्था से लेकर युवावस्था तक की लीलाओं को छात्र-छात्राओं ने प्रस्तुत किया.

-प्रदीप पवार, सदस्य इस्कॉन मंदिर

ABOUT THE AUTHOR

...view details