उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीएम योगी ने पद्मश्री बिरहा गायक हीरालाल यादव को दी श्रद्धांजलि - yogi adityanath paid tribute to hiralal yadav

पद्मश्री बिरहा सम्राट हीरालाल यादव के निधन के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को उनके घर पहुंचे. योगी आदित्यनाथ ने हीरालाल यादव को श्रद्धांजलि अर्पित की और परिवार वालों को हर तरह की सरकारी सहायता देने का वादा भी किया.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

By

Published : May 14, 2019, 1:39 PM IST

वाराणसी : प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार की सुबह दिवंगत पद्मश्री हीरालाल यादव के घर पहुंचे. इस दौरान मुख्यमंत्री योगी ने हीरालाल यादव को श्रद्धांजलि अर्पित की. साथ ही उनके परिजनों से मुलाकात की और उनको हर तरह से इस दुख की घड़ी में सहायता देने का वादा किया.

पद्मश्री बिरहा सम्राट हीरालाल यादव को सीएम योगी ने दी श्रद्धांजलि.

हीरालाल यादव के बड़े बेटे रामजी यादव ने कहा कि

  • मुख्यमंत्री ने परिवार को इस दुख की घड़ी में हर तरह की मदद देने का आश्वासन दिया है.
  • हीरालाल यादव के परिजनों ने अपनी आर्थिक स्थिति के बारे में बताते हुए सीएम को लिखित मांग पत्र भी सौंपा है.
  • पत्र को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तरफ से सरकारी सहायता का आश्वासन दिया गया है.
  • परिजनों ने मुख्यमंत्री को बिरहा में कुछ पंक्तियां भी सुनाई.
  • साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी पर बनाया हुआ छोटा सा गाना भी गुनगुनाया.
  • बिरहा सम्राट हीरालाल यादव का 12 मई को लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया था.
  • उनकी पत्नी अभी भी अस्पताल में भर्ती हैं और जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही हैं.
  • परिवार वालों का कहना है कि अभी तक हीरालाल यादव की मौत के बारे में उनकी पत्नी को सूचना नहीं दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details