उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी आने वाले दक्षिण भारतीय तीर्थयात्रियों की समस्याएं दूर करेंगे द्विभाषी - south indian latest news

वाराणसी आने वाले दक्षिण भारतीय तीर्थयात्रियों की समस्याएं दूर करने के लिए जल्द ही द्विभाषी उपलब्ध होंगे. यह निर्देश पुलिस कमिश्नर ने थानों के निरीक्षण के दौरान दिए हैं.

Etv bharat
दक्षिण भारतीय तीर्थ यात्रियों की समस्याओं के निदान हेतु द्विभाषी ज्ञाताओं की मदद ली जाए -पुलिस कमिश्नर,वाराणसी।

By

Published : Jun 24, 2022, 6:31 PM IST

वाराणसीः पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश ने शुक्रवार को चौक थाने का आकस्मिक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने थाने से संबंधित सभी महत्वपूर्ण अभिलेखों की जांच की. प्रभारी निरीक्षक को कई निर्देश दिए. उन्होंने आगामी त्योहार को लेकर सतर्कता बरतने को कहा. दक्षिण भारतीय श्रद्धालुओं की समस्याओं के समाधान के लिए द्विभाषी ज्ञाताओं की व्यवस्था करने के निर्देश दिए.

पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश ने बताया कि दोपहर में थाना चौक का आकस्मिक निरीक्षण किया. थाने के कई अभिलेखों को चेक किया गया. आगामी त्योहारों के मद्देनजर त्योहार रजिस्टर का अवलोकन किया. सावन के मद्देनजर मातहतों को कई दिशा-निर्देश दिए.

सर्राफा एवं साड़ी व्यवसाइयों के साथ शीघ्र ही बैठक करने को कहा. साथ ही बाजारों और बैंकों में लगातार चेकिंग के लिए भी कहा. सांप्रदायिक क्रियाकलापों पर पैनी नजर बनाए रखने के निर्देश भी दिए.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details