उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी में अज्ञात खड़ी ट्रक में बाइक सवार ने पीछे मारी टक्कर, एक कि मौत दो घायल - ट्रक में जोरदार धक्का

वाराणसी के लोहता क्षेत्र के केराकतपुर गांव में खड़ी ट्रक में बाइक सवार चालक ने जोरदार टक्कर मारी दी. इस दौरान चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उस पर सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए और बाइक के परखच्चे उड़ गए. तीनों घायलों को लंका स्थित ट्रामा सेंटर में उपचार के लिए भर्ती कराया गया था. जिसमें से एक को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.

Varanasi  varanasi latest news  etv bharat up news  varanasi accident news  बाइक सवार ने मारी टक्कर  वाराणसी में अज्ञात खड़ी ट्रक  Bike rider rams back  unknown parked truck  one killed two injured  वाराणसी के लोहता क्षेत्र  वाराणसी ट्रामा सेंटर  ट्रक में जोरदार धक्का  लोहता थानाध्यक्ष राजेश सिंह
Varanasi varanasi latest news etv bharat up news varanasi accident news बाइक सवार ने मारी टक्कर वाराणसी में अज्ञात खड़ी ट्रक Bike rider rams back unknown parked truck one killed two injured वाराणसी के लोहता क्षेत्र वाराणसी ट्रामा सेंटर ट्रक में जोरदार धक्का लोहता थानाध्यक्ष राजेश सिंह

By

Published : Feb 13, 2022, 11:44 AM IST

वाराणसी: वाराणसी के लोहता क्षेत्र के केराकतपुर गांव में खड़ी ट्रक में बाइक सवार चालक ने जोरदार टक्कर मारी दी. इस दौरान चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उस पर सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए और बाइक के परखच्चे उड़ गए. तीनों घायलों को लंका स्थित ट्रामा सेंटर में उपचार के लिए भर्ती कराया गया था. जिसमें से एक को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. वहीं, दो की स्थिति नाजुक बताई जा रही है.

मिली जानकारी के अनुसार लोहता क्षेत्र के अनंतपुर गांव निवासी लवकुश भारती (25) पुत्र पंचम,आंनद (22) पुत्र मुरारी, मोनू (20) पुत्र दुर्जन शादी में डेकोरेटर्स/बफर सिस्टम का काम करके रात करीब 2 बजे बाइक से लौट रहे थे. तीनों जब वाराणसी-भदोही मार्ग पर केराकतपुर गांव के पास पहुंचे, तभी एक अज्ञात ट्रक सड़क किनारे खड़ी थी, जहां रोशनी के कारण बाइक चालक ने पीछे ट्रक में जोरदार धक्का मार दिया.

ट्रक में बाइक सवार ने पीछे मारी टक्कर

इसे भी पढ़ें - अब उन्नाव की पीड़िता को न्याय दिलाएंगी निर्भया की अधिवक्ता सीमा कुशवाहा

वहीं, हादसे के दौरान मौके पर लवकुश आनंद व मोनू गंभीर रूप से जख्मी हो गए. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने हादसे में घायलों को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने लवकुश को मृत घोषित कर दिया. वहीं, हादसे की जानकारी मिलते ही मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक की मां चिंता देवी व पत्नी बबिता भारती दहाड़े मार-मार कर रोने लगी. मृतक लवकुश दो भाइयों में सबसे बड़ा था.

इधर, लोहता थानाध्यक्ष राजेश सिंह ने बताया कि रात दो बजे के करीब अपाचे बाइक UP 65 BE 6893 से तीनों युवक अपने घर की ओर अनंतपुर जा रहे थे, जो सड़क किनारे खड़ी अज्ञात ट्रक में पीछे से टक्कर मार दिए. मृतक के परिजनों की तहरीर के आधार पर अज्ञात वाहन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस ट्रक और उसके चालक की खोज में लग गई हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details