वाराणसी :वाराणसी सेवापुरी रोहनियां के शहंशाहपुर स्थित अदलपुरा से जख्खिनी जाने वाली रोड पर ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई. युवक अशोक (50 वर्ष) मिर्जापुर जिले के मझवां तरास गांव का रहने वाला था.
वाराणसी : ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत - वाराणसी खबर
वाराणसी सेवापुरी रोहनियां के शहंशाहपुर स्थित अदलपुरा से जख्खिनी जाने वाली रोड पर ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई. युवक अशोक मिर्जापुर जिले के मझवां तरास गांव का रहने वाला था.
प्राप्त जानकारी के अनुसार मिर्जापुर जिले के चुनार के पास में मझवां तरास गांव है. जहां के रहने वाले अशोक सिंह पटेल अपने ससुराल वाराणसी के सेवापुरी रोहनियां के शाहंशाहपुर गांव में रामविलास सिंह पटेल के घर आए हुए थे. वहां से वापस वो अपने घर जा रहे थे. अभी वो अदलपुरा से जख्खिनी जाने वाली रोड पर पहुंचे थे, उसी वक्त अचानक सामने से आ रहे तेज रफ्तार से ट्रैक्टर ने उनकी मोपेड बाइक में टक्कर मार दी. जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गयी.
घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे रोहनिया थाना प्रभारी परशुराम त्रिपाठी व जख्खिनी चौकी इंचार्ज अरविन्द तिवारी, ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही रोहनिया थाना प्रभारी परशुराम त्रिपाठी ने बताया कि भदोही जिले के रहने वाले संतोष सिंह का ट्रैक्टर व ट्रैक्टर चालक 18 वर्षिय प्रदीप को हिरासत में ले लिया गया है. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.