उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत, परिजनों ने किया चक्का जाम - varanasi road accident

वाराणसी में रोहनियां जगतपुर इंटर कॉलेज के पास मंगलवार को सड़क दुर्घटना में एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई. गुस्साए परिजनों ने मोहनसराय से वाराणसी जाने वाली सड़क पर चक्का जाम कर दिया.

दुर्घटनाग्रस्त बाइक.
दुर्घटनाग्रस्त बाइक.

By

Published : Dec 9, 2020, 1:32 PM IST

वाराणसी: काशी में रोहनियां जगतपुर इंटर कॉलेज के पास मंगलवार को सड़क दुर्घटना में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई. मृतक के परिजनों ने जमीन विवाद के कारण हत्या का आरोप लगाया है. गुस्साए परिजनों ने मोहनसराय से वाराणसी जाने वाली सड़क पर चक्का जाम कर दिया.

घटनास्थल पर लोगों की भीड़.
सड़क किनारे मिला शव

रोहनियां थाना क्षेत्र में रोहनियां-जगतपुर इंटर कॉलेज के पास मंगलवार सुबह जीटी रोड के किनारे सगहट गांव वासी बाइक सवार चंद्रबली पटेल (32 वर्ष) का शव पड़ा मिला. स्थानीय लोगों ने मृतक के परिजनों को सड़क किनारे शव मिलने की सूचना दी. घटनास्थल पर पहुंचे परिजनों ने हंगामा करते हुए जमीन विवाद को लेकर हत्या का आरोप लगाया. इसके बाद गुस्साए परिजनों ने मोहनसराय से वाराणसी जाने वाली सड़क पर चक्का जाम कर दिया.

पुलिस के समझाने पर माने परिजन

घटना की सूचना पर पहुंचे रोहनियां थाना प्रभारी परशुराम त्रिपाठी ने परिजनों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया. पुलिस ने मृतक के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. थाना प्रभारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया सड़क दुर्घटना का आशंका जताई जा रहा है. वहीं हादसे के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details