वाराणसी: काशी में रोहनियां जगतपुर इंटर कॉलेज के पास मंगलवार को सड़क दुर्घटना में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई. मृतक के परिजनों ने जमीन विवाद के कारण हत्या का आरोप लगाया है. गुस्साए परिजनों ने मोहनसराय से वाराणसी जाने वाली सड़क पर चक्का जाम कर दिया.
रोहनियां थाना क्षेत्र में रोहनियां-जगतपुर इंटर कॉलेज के पास मंगलवार सुबह जीटी रोड के किनारे सगहट गांव वासी बाइक सवार चंद्रबली पटेल (32 वर्ष) का शव पड़ा मिला. स्थानीय लोगों ने मृतक के परिजनों को सड़क किनारे शव मिलने की सूचना दी. घटनास्थल पर पहुंचे परिजनों ने हंगामा करते हुए जमीन विवाद को लेकर हत्या का आरोप लगाया. इसके बाद गुस्साए परिजनों ने मोहनसराय से वाराणसी जाने वाली सड़क पर चक्का जाम कर दिया.