उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार युवक घायल - bike rider injured

वाराणसी के सिगरा थाना क्षेत्र में ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आने से बाइक सवार युवक घायल हो गया. बीएचयू के ट्रामा सेंटर में घायल को रेफर कर दिया गया. पुलिस ट्रैक्टर चालक की तलाश में जुटी है.

बाइक सवार युवक घायल
बाइक सवार युवक घायल

By

Published : Mar 24, 2021, 9:59 PM IST

वाराणसी: सिगरा थाना क्षेत्र स्थित कैंट स्टेशन मार्ग पर ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आने से बाइक सवार युवक घायल हो गया. राहगीरों की मदद से घायल को उपचार के लिए कबीरचौरा स्थित मण्डलीय अस्पताल भेजा गया. यहां युवक की हालत गंभीर देख उसे बीएचयू के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया.

इसे भी पढे़ं-रोशनदान से फांसी लगाकर युवक ने की आत्महत्या

आदमपुर क्षेत्र निवासी आदर्श शर्मा (35 वर्ष) अपने दोस्त के साथ रोडवेज से कैंट स्टेशन की तरफ जा रहा था. स्थानीय लोगों के अनुसार, घटनास्थल से कुछ दूर पहले युवक की एक ऑटो रिक्शा चालक से बहस हो गई. इसके बाद युवक आगे बढ़ गया. कुछ दूर जाते ही होटल मानसरोवर के पास उबड़-खाबड़ सीवर चैंबर के ढक्कन से टकराकर उसके बाइक का अगला पहिया अनियंत्रित हो गया, जिसके कारण युवक नीचे गिर पड़ा. तभी पीछे से आ रहा तेज रफ्तार ट्रैक्टर युवक को टक्कर मारते हुए आगे निकल गया.

ट्रैक्टर चालक की तलाश जारी
घायल की चीख-पुकार सुनकर राहगीरों ने ट्रैक्टर चालक का पीछा किया. तब तक चालक मौका देख फरार हो गया. राहगीरों की सहायता से घायल को मण्डलीय अस्पताल भेजा गया. पुलिस ने बताया कि युवक की हालत चिंताजनक बनी हुई है. ट्रैक्टर चालक की तलाश की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details