उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

स्कूली वाहन के टक्कर लगने से बाइक सवार पिता-पुत्र की मौत - Bike rider father and son killed in collision

वाराणसी में स्कूली वाहन ने एक बाइक में टक्कर मार दी. जिसमें पिता-पुत्र की मौत हो गई. पुलिस ने दोनों शव को पीएम के लिए भेज दिया है. वहीं, चालक की तलाश की जा रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 28, 2023, 10:56 PM IST

वाराणसी: जनपद के फूलपुर क्षेत्र में पिंडरा-कठिराव मार्ग पर दबेथुवा स्थित देवमूर्ति शर्मा इंटर कॉलेज के पास सामने से आ रही स्कूली मैजिक वाहन ने अनिंयत्रित होकर बाइक में टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि पिता-बेटे की मौत हो गई. हादसे की सूचना से परिजनों में कोहराम मच गया. पुलिस ने टक्कर मारने वाले स्कूली वाहन को कब्जे में लिया है. चालक घटना के बाद मौके से फरार हो गया. मृतक युवक ईंट भट्ठे पर काम करता था.


जौनपुर जिले के नेवढ़िया थाना क्षेत्र के पसियाही खुर्द निवासी महेंद्र प्रसाद बनवासी (50) वर्ष अपने पुत्र फौजदार (25) के साथ बाइक से सुबह रिश्तेदारी में गए थे. दोपहर बाद घर वापस लौट रहे थे कि पिंडरा-कठिराव मार्ग पर दबेथुवा स्थित देवमूर्ति शर्मा इंटर कॉलेज के पास सामने से आ रही स्कूली मैजिक ने अनिंयत्रित हो गई और बाइक में टक्कर मार दी.

टक्कर लगते ही बाइक सवार पिता-पुत्र हवा में उछलकर सड़क पर गिर पड़े. जिससे सिर व शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आईं. आसपास के लोगों ने एंबुलेंस से घायलों पीएचसी पिंडरा पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने पिता-पुत्र को मृत घोषित कर दिया. बाइक में टक्कर मारने वाले पब्लिक स्कूल के मैजिक वाहन को पुलिस ने कब्जे में लिया है. ड्राइवर फरार हो गया. फूलपुर थाने की पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details