वाराणसी: जिले के सेवापुरी कपसेठी थाना क्षेत्र के बाराडीह ग्राम सभा के भुसौला गांव के पास बाबतपुर से कछवा मार्ग पर मंगलवार की देर रात को बाइक सवार युवक की साइकिल से टकराने के बाद मौत हो गई.दरअसल, रामपुर गांव निवासी 23 वर्षीय शिवम सिंह आवारा पशु को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर साइकिल से जा टकराया. जहां उसकी मौत हो गई जबकि सईकिल सवार और उसकी पत्नी घायल हो गए.
बाइक सवार युवक की साइकिल से टकराकर मौत, आवारा पशु को बचाने में हुआ हादसा - वाराणसी खबर
वाराणसी जिले में आवारा पशु को बचाने के चक्कर मे एक बाइक सवार युवक साइकिल से टकरा गया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. यह हादसा आवारा पशु को बचाने में हुआ. ममला जनपद के कपसेठी क्षेत्र में बाबतपुर कछवा मार्ग पर भुसौला गांव के पास का है.
सूचना पाकर मौके पर पहुंचे कपसेठी थाना प्रभारी राजू दिवाकर ने घायलों को एम्बुलेंस की सहायता से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सेवापुरी लेकर पहंचे, जहां चिकित्सकों ने शिवम सिंह को मृत घोषित कर दिया. वहीं साईकिल सवार पप्पू व उनकी पत्नी चिंता देवी निवासी कुड़ी थाना बड़ागांव का उपचार चल रहा है. फिलहाल कपसेठी पुलिस शव ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
आप को बता दें कि शिवम सिंह पुत्र श्याम बिहारी सिंह निवासी बिरमपुर घर से किसी काम से कहीं जा रहा था. मृतक दो भाइयों में छोटा था. शिवम गांव का होनहार लड़का माना जाता था. घटना सुनकर मृतक की मां सुषमा देवी का रो-रो कर बुरा हाल है. इस हृदय विदारक घटना से पूरा गांव शोक की लहर में डूब गया है.