वाराणसी: जनपद के चोलापुर थाना क्षेत्र के बलरामगंज-नियार रोड के नहर के पास हादसा हो गया. दरअसल, शुक्रवार सुबह ट्रैक्टर-ट्राली की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई. हादसे के बाद घटनास्थल पर ग्रमीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई. युवक घर से बाइक पर ब्रेड लादकर दुकानों पर सप्लाई देने के लिए जा रहा था.
ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत - वाराणसी हिंदी समाचार
वाराणसी में चोलापुर थाना क्षेत्र के अजगरा चौकी के पास अज्ञात ट्रैक्टर के चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई. ग्रामीणों ने घटनास्थल पर हंगामा कर दिया.
जानकारी के अनुसार सिंहपुर निवासी रमेश यादव पुत्र स्व-सोरिक यादव (42 वर्ष) ब्रेड लादकर दुकानों पर सप्लाई देने के लिए शुक्रवार सुबह 9 बजे घर से निकला था. इसी दौरान भट्ठा से ईट लादकर नियार की तरफ जा रही अज्ञात ट्रैक्टर से उसकी टक्कर हो गई. हादसे में घटनास्थल पर ही युवक की मौत हो गई. मौत की सूचना मिलते ही ग्रामीणों व परिजनों की भीड़ एकत्रित होने लगी. जानकारी मिलते ही मौके पर चोलापुर थाना प्रभारी महेश कुमार सिंह व अजगरा चौकी की फोर्स घटनास्थल पर पहुंची. हादसे को लेकर ग्रामीणों ने हंगामा शुरू कर दिया. एसडीएम से बातकर आक्रोशित ग्रामीणों व परिजनों को शांत कराया गया.
परिजनों के मुताबिक युवक की शादी 20 वर्ष पूर्व हुई थी. 5 साल बाद युवक का तलाक हो चुका था. युवक अपने परिवार में सबसे बड़ा था और उसका छोटा भाई शहर में नौकरी कर रोजी-रोटी चलाता था. युवक के पिता की मृत्यु पूर्व में ही हो चुका है. युवक की मौत की सूचना पर परिवार में कोहराम मच गया है.