वाराणसी: रेलवे लाइन के सुरक्षा मानकों को दरकिनार कर पार करने वाले लोग अपनी जान किस तरह जोखिम में डालते हैं, इसकी बानगी सोमवार को कज्जाकपुरा रेलवे लाइन पर देखने को मिली. यहां एक तेज रफ्तार ट्रेन के आगे एक बाइक आ गई, जिसके बाद आनन-फानन में ट्रेन चालक ने ब्रेक लगाया और बड़ा हादसा होते-होते टल गया.
दरअसल, वाराणसी के कज्जाकपुरा ओवरब्रिज के नीचे लगे भीषण जाम की वजह से एक बाइक सवार अपनी बाइक लेकर रेलवे लाइन से दूसरे छोर जाने में लगा हुआ था, लेकिन तेज रफ्तार ट्रेन आ रही थी. इस दौरान बाइक सवार बाइक पटरियों से निकालकर दूसरे छोर पर जाने की कोशिश करने लगा. इसी बीच ट्रेन नजदीक आ गई. इसके बाद बाइक के पटरी के एक हिस्से में फंसने की वजह से बाइक सवार उसे वहीं पर छोड़कर मौके से भाग निकला.