उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पीएम मोदी को उनके संसदीय क्षेत्र में चुनौती देने आएंगे सीएम नीतीश कुमार, जनसभा को लेकर मंत्री श्रवण कुमार पहुंचे वाराणसी - लोकसभा चुनाव 2024

बिहार के कैबिनेट मंत्री श्रवण कुमार (Minister Shravan Kumar targets BJP) शनिवार को वाराणसी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बेरोजगारी के मुद्दे पर यूपी सरकार पर निशाना साधा. वह यहां सीएम की जनसभा के सिलसिले में आए थे.

े्पप
पेपे्

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 9, 2023, 6:15 PM IST

Updated : Dec 9, 2023, 8:15 PM IST

बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार शनिवार को वाराणसी पहुंचे.

वाराणसी :बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से चुनाव-प्रचार की शुरुआत करेंगे. वह 24 दिसंबर को रोहनिया विधानसभा में पहली जनसभा को संबोधित करेंगे. वह बिहार मॉडल को जनता के बीच रखेंगे. कयास है कि वह पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र में उन्हें सियासी चुनौती देने आ रहे हैं. सीएम के कार्यक्रम को लेकर बिहार के कैबिनेट मंत्री श्रवण कुमार शनिवार को वाराणसी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि यूपी के बहुत सारे युवा बिहार में नौकरी के लिए पहुंच रहे हैं. यूपी के सीएम को विचार करना होगा कि यहां वैकेंसी क्यों नहीं निकलती है?.

बिहार मॉडल बनाम गुजरात मॉडल की लड़ाई :उत्तर प्रदेश जेडीयू प्रभारी व बिहार सरकार के कैबिनेट मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार 24 दिसंबर को वाराणसी के रोहनिया विधानसभा में लोकसभा चुनाव प्रचार की शुरुआत करेंगे. इस दौरान वह अपनी पहली सभा करेंगे. मंत्री ने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव की लड़ाई बिहार मॉडल बनाम गुजरात मॉडल की होगी. मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि रोटी, कपड़ा, मकान व जल सबको चाहिए. आजादी के इतने साल बाद भी अगर लोगों को उत्तर प्रदेश में पीने का शुद्ध पानी नहीं मिल रहा है, अभी लोगों के घर तक बिजली नहीं पहुंची, जिस राज्य ने 10-10 प्रधानमंत्री दिया और इस समय डबल इंजन की सरकार है. ऐसे में सूबे का ऐसा हाल चिंतनीय है.

लोकसभा चुनाव हार रही है भाजपा :मंत्री ने कहा कि जो कार्य बिहार में हम लोगों ने किया है, उसका मुकाबला कोई राज्य नहीं कर सकता है. बीजेपी जब कर्नाटक में हारी थी तो इन लोगों की बोलती बंद थी, अब जब ये तीन राज्यों में जीते हैं तो चहक रहे हैं. साल 2024 के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी बुरी तरह पराजित हो रही है. रोजगार, महंगाई, न्याय में मामले में सरकार कार्य करने में विफल है. मंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश के युवा बिहार में नौकरी के लिए जा रहे है. 1 लाख 20 हजार शिक्षक भर्ती में 13 हजार बच्चे उत्तर प्रदेश के हैं. उन्होंने वहां मेरिट से नौकरी हासिल की. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को विचार करना चाहिए कि उत्तर प्रदेश इतना बड़ा प्रदेश है, संसाधन की यहां कमी नहीं है तो यूपी में वैकेंसी क्यों नहीं निकलती है.

यह भी पढ़ें :केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी बोलीं- कांग्रेस सांसद के घर मिले 200 करोड़ रुपये गांधी परिवार में किसका एटीएम, इसके जवाब का रहेगा इंतजार

Last Updated : Dec 9, 2023, 8:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details