वाराणसी:बिग बॉस 16 के टॉप 5 फाइनलिस्ट में शामिल होने वाले और बिग बॉस 16 के घर में सबसे विवादित कंटेस्टेंट के रूप में शामिल रहे एक्टर शालीन भनोट गुरुवार को वाराणसी पहुंचे. शालीन ने श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन किया और उसके बाद ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए उन्होंने बिग बॉस 16 सीजन के दौरान घर में बिताए वक़्त के अपने कई बड़े राज खोले. इस दौरान उन्होंने अपने ऊपर लगे ओवरएक्टिंग के आरोपों पर भी जवाब दिया. कहा कि यदि लोगों को लगता है कि 'मैं ओवरएक्टिंग कर रहा हूं तो मेरे पास तो एक ऑप्शन है, मैं कम से कम 1 एक्टिंग स्कूल खोल कर लोगों को एक्टर बना सकता हूं. मुझे गर्व है कि मैंने एक्टर होते हुए एक्टिंग की है.'
शालीन ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि 'मुझे लगता है मुझे बहुत सारी तकलीफों का सामना करना पड़ा बिग बॉस में और मैंने उन तकलीफों को बहुत अच्छे तरीके से पेश किया. मेरी हेल्थ भी खराब हुई और वह जैसे ही ठीक हुई उसके बाद मैं जैसे उठा और वापस आया वह मेरे ख्याल से महादेव की कृपा से ही संभव हो पाया और महादेव की कृपा से ही मैं फाइनल तक पहुंच पाया. इसलिए उन्हें धन्यवाद देने आज मैं वाराणसी आया हूं.'
शालीन ने कहा कि 'मुझे लगता है कि जो उतार-चढ़ाव जीवन में होते हैं वह बहुत जरूरी होते हैं. जब आप ऊपर जाते हैं तो खुशी मिलती है और जब नीचे गिरते हैं तो आपको सीख मिलती है. इसलिए मैं बिग बॉस के घर में बिताई कोई भी चीज भूलना नहीं चाहूंगा, क्योंकि मुझे जो सुख मिला वह भी अच्छा था और जो दुख मिला उसने भी मुझे बहुत कुछ सिखाया. अपने ऊपर लगे तमाम आरोपों पर कहा कि 'टारगेट पर वह इंसान रखा जाता है. जिससे सबसे ज्यादा खतरा होता है. उसको सब टारगेट करते हैं मैं स्ट्रांग था, स्ट्रांग हूं इसलिए लोगों ने मुझे टारगेट पर रखा मुझे रखा, लगता है कि टारगेट उन लोगों ने मुझे इसलिए किया कि मैं मजबूत था इतने मजबूत लोग वहां पर थे उसके बाद उन लोगों ने मुझे टारगेट किया इसलिए मेरे लिए बड़ी बात है.'
बिग बॉस के घर में एक्टर टीना दत्ता के साथ रिश्तों को लेकर सबसे ज्यादा विवादों में घिरे शालीन भनोट ने इस सवाल के जवाब में कहा कि 'ईश्वर उन्हें बहुत ज्यादा तरक्की दे, जो था बहुत अच्छा था, अब मेरे लिए उसका कोई मतलब नहीं है. वह अपने रास्ते और मैं अब अपने रास्ते. बाहर निकलने के बाद मेरी उनसे मुलाकात नहीं हुई. बस महादेव से मुलाकात करने आया हूं.'
बिग बॉस 16 के घर में चिकन की दीवानगी को लेकर शालीन ने कहा कि 'मुझे लगता है कि आज चिकन की बात नहीं होनी चाहिए. बिग बॉस विनर रेपर स्टैन के बारे में कहा कि मैं उन्हें बधाई देता हूं व तरक्की करें. मुझे आगे बहुत से काम करना है, मुझे डांट भी पड़ी है कि मैं मुंबई छोड़कर बनारस आ गया हूं, क्योंकि मुझे कई काम आगे करने हैं, लेकिन मुझे महादेव का दर्शन करना था.'
वहीं, सलमान खान की डांट को लेकर शालीन ने कहा कि 'वह बहुत बड़े सुपरस्टार हैं. वह मुझे अपना समझते हैं और मुझे छोटे भाई की तरह उन्होंने डांटा. मैं बहुत नसीब वाला हूं कि जिसको मैं कॉपी करता था, वह मुझे कॉपी करके बताते थे. मेरे ऊपर लग रहे ओवर एक्टिंग के आरोप से मैंने यह सीखा है कि अगर मुझे बतौर एक्टर काम नहीं आया तो मैं एक्टिंग क्लास शुरु कर दूंगा. मैं बहुत फक्र महसूस करता हूं कि जैसे एमसी स्टैन एक रैपर है, वह रैप करता है वैसे मैं एक एक्टर और एक्टिंग करता हूं. मैंने अंदर लड़की बनकर एक्टिंग किया. मनोरंजन करना ही मेरा धर्म है और किसी को अगर यह लग रहा है कि मैं एक्टिंग करता हूं तो यह बहुत बड़ी बात है. मुझे अंदर रहते हुए अगर एक्टर का खिताब मिल गया तो मेरे लिए बहुत बड़ी बात है, मेरे ऊपर सरस्वती माता की कृपा है.'
Big Boss 16: एक्टर शालीन भनोट ने बाबा विश्वनाथ का किया दर्शन, टीना दत्ता के साथ रिश्तो को लेकर कहीं यह बात - शालीन भनोट वाराणसी पहुंचे
बिग बॉस 16 के टॉप 5 फाइनलिस्ट में शामिल एक्टर शालीन भनोट वाराणसी पहुंचकर श्री काशी विश्वनाथ धाम के दर्शन किए. इस दौरान उन्होंने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. पेश है बातचीत के प्रमुख अंश...
एक्टर शालीन भनोट
Last Updated : Feb 17, 2023, 6:45 AM IST