उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी में भूमिहार महिला समाज ने आयोजित किया रंगारंग कार्यक्रम, दिया महिलाओं को संदेश - वाराणसी ताजा समाचार

यूपी के वाराणसी में भूमिहार समाज की महिलाओं द्वारा दुर्गाकुंड स्थित एक हॉल में रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में महिलाओं ने खूब धमाल मचाया. एक-दूसरे को नववर्ष की शुभकामनाएं दी.

etv bharat
भूमिहार महिला समाज ने आयोजित किया कार्यक्रम.

By

Published : Jan 5, 2020, 8:16 AM IST

वाराणसी: जिले में भूमिहार समाज की महिलाओं द्वारा दुर्गाकुंड स्थित एक हॉल में रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में महिलाओं ने खूब धमाल मचाया. एक-दूसरे को नववर्ष की शुभकामनाएं दी. कार्यक्रम का उद्देश्य वंचित महिलाओं को समाज की मुख्यधारा से जोड़ना था.

भूमिहार महिला समाज ने आयोजित किया कार्यक्रम.

कार्यक्रम की शुरुआत भारतीय संस्कृति गणेश वंदना से की गई. इसके साथ ही विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम हुए. महिलाओं ने गीत गाकर अपनी प्रतिभा को सबके सामने प्रस्तुत किया. इसके साथ ही महिलाओं ने संकल्प लिया कि वे एक-दूसरे के मुसीबत के समय साथ खड़ी होंगी. एक-दूसरे की समस्या को अपनी समस्या समझकर उसे दूर करने का प्रयास करेंगी.

बंद हो महिलाओं के साथ अनैतिक कार्य
कार्यक्रम में शामिल होने आईं अधिवक्ता राजलक्ष्मी राय ने बताया कि नव वर्ष के मौके पर भूमिहार महिला समाज द्वारा इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें विभिन्न महिलाओं ने अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुति दी. इस कार्यक्रम का मात्र यह उद्देश्य है कि जिस तरह महिलाओं के साथ अनैतिक कार्य हो रहा है वह पूरी तरह से बंद हो. हम महिला एकजुट हों और समाज की बेबस और लाचार महिलाओं की मदद करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details