वाराणसी : काशी के बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के सर सुंदरलाल लेवल थ्री कोविड-19 हॉस्पिटल में जल्द ही नया इंटरनेशनल वार्ड बनाया जाएगा. कोरोना के नए स्ट्रेन को देखते हुए इस वार्ड को बनाया जा रहा है.
बीएचयू में जल्द शुरु होगी कोरोना वायरस के नये स्ट्रेन की जांच - नए स्ट्रेन जांच
वाराणसी में कोरोना के नए स्ट्रेन के लेकर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह अलर्ट है. वहीं जनवरी के अंतिम सप्ताह से बीएचयू में कोरोना के नए स्ट्रेन की जांच शुरू करने की तैयारी की जा रही है.
दरअसल वाराणसी में ब्रिटेन से वापस लौटे युवक में कोरोना की पुष्टि के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर हैं. युवक को फिलहाल बीएचयू के कोविड के बाकी मरीजों से अलग रखा गया है. डॉक्टरों की मानें तो युवक की हालत सामान्य है, ऐसे में कोरोना के नए स्ट्रेन का संक्रमण हुआ है या नहीं अभी पुष्टि नहीं हो पाई है.
बीएचयू के सर सुंदरलाल हॉस्पिटल के अधीक्षक प्रोफेसर एस.के. माथुर ने बताया कि कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन जांच के लिए हमारे पास अभी मशीन उपलब्ध है. उत्तर प्रदेश सरकार से किट मिलने के बाद जनवरी के अंतिम सप्ताह से बीएचयू में इसकी जांच शुरू हो जाएगी. कोविड-19 के नए स्ट्रेन जांच के लिए सैंपल अभी पुणे भेजा जा रहा है. लेकिन बीएचयू में इसकी जांच शुरू होने के बाद पूर्वांचल ही नहीं बल्कि पूरे उत्तर प्रदेश और बिहार को फायदा मिलेगा.