उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बीएचयू में जल्द मिलेगी नेत्र संस्थान और एमसीएच रिंग की सौगात - सर सुंदरलाल चिकित्सालय

यूपी के वाराणसी में सर सुंदरलाल चिकित्सालय में क्षेत्रीय नेत्र संस्थान का संचालन जल्द ही शुरू होगा. यहां पर कुछ और उपकरण लगने के बाद इसका लाभ आम जनता को मिलने लगेगा.

सर सुंदरलाल चिकित्सालय
सर सुंदरलाल चिकित्सालय

By

Published : Feb 9, 2021, 9:51 AM IST

वाराणसी: जिले में काशी हिंदू विश्वविद्यालय के सर सुंदरलाल चिकित्सालय में क्षेत्रीय नेत्र संस्थान का संचालन जल्द ही शुरू होगा. साथ ही गर्भवती महिलाओं और बच्चों के लिए बनकर तैयार एमसीएच की शाखा जल्द ही खोली जाएगी. अस्पताल परिसर में दोनों ही बिल्डिंग बंद करके पूरी तरीके से तैयार हो गई है. यहां इंटीरियर का काम बाकी है. उपकरण लगाने के कुछ दिन बाद इसका लाभ आम जनता को मिलने लगेगा.

काशी हिंदू विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर राकेश भटनागर ने सोमवार को दोनों स्थानों का निरीक्षण किया. चिकित्सा विज्ञान संस्थान के निर्देशक एम के सिंह और सर सुंदरलाल चिकित्सालय के अधीक्षक प्रोफेसर एस के माथुर मौजूद रहे. चिकित्सा अधीक्षक कार्यालय के बगल में बनकर तैयार हो रहे एमसीएच में एक ही छत के नीचे महिलाओं और बच्चों के इलाज और जांच की सुविधा रहेगी. इसके अलावा यहां ऑपरेशन थिएटर भी बनाए गए हैं. यहां ओपीडी भी चलाई जाएगी.

सर सुंदरलाल हॉस्पिटल के अधीक्षक प्रोफेसर एसके माथुर ने बताया कि संस्थान का उद्घाटन प्रधानमंत्री करेंगे. इसके लिए वार्ता चल रही है. कुलपति और चिकित्सा विज्ञान संस्थान के निदेशक मिलकर समय सारणी तय करेंगे. उन्होंने कहा कि कुछ कार्य बिल्डिंग में होना बाकी है, उसे जल्दी पूरा कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details