वाराणसी:आईआईटी बीएचयू 'टेक्नेक्स-2020' के इतिहास और संस्करण का आयोजन 14 फरवरी से 16 फरवरी तक होगा. इसमें देश भर से 400 कॉलेजों के करीब 20 हजार से अधिक छात्र-छात्राएं भाग लेंगी. आयोजन में सिंगर जुबिन नौटियाल अपनी गायकी का जलवा बिखेरेंगे तो वहीं प्रसिद्ध कॉमेडियन निशांत सूरी द्वारा स्टैंड अप कॉमेडी होगी. साथ ही विश्व की पहली और एकमात्र ह्यूमन राइट रोबोट नागरिक सोफिया कार्यक्रम में आकर्षण का मुख्य केंद्र रहेगी.
IIT BHU में 'टेक्नेक्स-2020' का होगा आयोजन, 20 हजार से अधिक छात्र लेंगे भाग
बीएचयू में 14 फरवरी से 16 फरवरी तक 'टेक्नेक्स-2020' का आयोजन किया जाएगा. आयोजन में सोफिया नामक रोबोट आकर्षण का मुख्य केंद्र होगी.
बीएचयू में 'टेक्नेक्स-2020' का होगा आयोजन.
इसे भी पढ़ें:-मेरठ: फैक्ट्री का लेंटर गिरने से 9 मजदूर दबे, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
आईआईटी बीएचयू के छात्र तन्मय ने बताया कि आईआईटी बीएचयू का टेक्नो फेस्टिवल है. यहां सबसे लाजवाब प्रदर्शन होगा. दुनिया की पहली और एकमात्र ह्यूमन राइट रोबोट नागरिक सोफिया अपने अनुभव को सबके साथ साझा करेगी. 14 फरवरी को उसका चौथा बर्थडे है. हम उसके साथ बर्थडे सेलिब्रेशन भी करेंगे.