उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी: BHU विश्वनाथ मंदिर आम दर्शनार्थियों के लिए बंद - BHU विश्वनाथ मंदिर

यूपी के वाराणसी जिले में BHU स्थित विश्वनाथ मंदिर को आमजन के लिए प्रशासन के अगले आदेश तक बंद किया गया है. दरअसल कोरोना संकटकाल को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है, ताकि लोगों में संक्रमण न फैले.

vishwanath temple closed due to corona
विश्वनाथ मंदिर को किया गया बंद

By

Published : Jul 2, 2020, 7:36 PM IST

वाराणसी: बीएचयू स्थित काशी विश्वनाथ मंदिर (बिरला टेंपल) कोरोना संक्रमण के चलते बंद कर दिया गया है. अनलॉक- 2 के दिशा-निर्देशों के चलते मंदिर को बंद किया गया है. मंदिर में आम श्रद्धालुओं के प्रवेश पर अगले आदेश तक रोक लगाई गई है. दरअसल सावन के महीने में भक्तों की काफी भीड़ अधिक होती है, जिसको देखते हुए यह निर्णय लिया गया है. बीएचयू के जनसंपर्क अधिकारी ने इस बात की जानकारी दी है.

बंद रहेगा नया विश्वनाथ मंदिर
वैश्विक महामारी के दौर में भारत रत्न पंडित मदन मोहन मालवीय के माध्यम से स्थापित काशी हिंदू विश्वविद्यालय में भी विश्वनाथ मंदिर है. इसे नया विश्वनाथ मंदिर या फिर बिरला टेंपल कहा जाता है. कोरोना के चलते 21 मार्च से मंदिर बंद था. लगभग 90 दिनों बाद मंदिर को खोला गया. मगर अभी एक महीने का समय भी नहीं हुआ कि मंदिर को दोबारा से बंद कर दिया गया है. यह निर्णय इसलिए लिया गया है, क्योंकि वाराणसी में कोरोना के मरीज लगातार मिल रहे हैं. वहीं 6 जुलाई से सावन लग रहा है, इसके चलते अधिक संख्या में लोग बाबा विश्वनाथ का दर्शन करने और जलाभिषेक करने आते हैं. मगर कोरोना संकटकाल के चलते यह निर्णय लिया गया है, ताकि लोगों में संक्रमण न फैले.

अगले आदेश तक बंद रहेगा विश्वनाथ मंदिर
दरअसल सावन महीने में धर्मनगरी वाराणसी में मेले का आयोजन किया जाता है. सावन का मेला जो भी घूमने आता है, वह विश्वनाथ मंदिर आकर जरूर दर्शन करता है. जिले में संक्रमण न फैले, इसलिए इस बार मदिर को बंद करने का निर्णय लिया गया है. ऐसे में काशी हिंदू विश्वविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी ने यह ऑफिशियल वाट्सएप ग्रुप पर सूचना जारी किया है. इस प्रकार अनलॉक 2 के मद्देनजर डीएम की तरफ से जारी दिशा-निर्देशों के परिप्रेक्ष्य में बीएचयू स्थित विश्वनाथ मंदिर आमजन के लिए अगले आदेश तक बंद रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details