उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

By

Published : Jun 24, 2020, 3:12 PM IST

Updated : Jun 24, 2020, 3:29 PM IST

ETV Bharat / state

वाराणसी: बीएचयू का वैदिक विज्ञान केंद्र बताएगा मौसम का हाल

पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र में बीएचयू से एक अच्छी खबर सामने आई है. अब बीएचयू का वैदिक विज्ञान केंद्र, प्राचीन वैदिक गणित और नक्षत्रों की गणना करके मौसम का पूर्वानुमान बताएगा.

बीएचयू का वैदिक विज्ञान केंद्र.
बीएचयू का वैदिक विज्ञान केंद्र.

वाराणसी:बीएचयू के वैदिक विज्ञान केंद्र से किसानों और आम लोगों के लिए एक अच्छी खबर आ रही है. प्राचीन वैदिक गणित और नक्षत्रों की गणना करके वैदिक विज्ञान केंद्र भी मौसम का पूर्वानुमान बताएगा. साथ ही कृषि पर्यावरण पर भी गणनाएं की जाएंगी. वहीं कृषि और पर्यावरण से जुड़ी बुलेटिन भी केंद्र की ओर से जारी किया जाएगा. लॉकडाउन के चलते इस काम में थोड़ा विलंब हुआ है, लेकिन जल्द ही वैदिक विज्ञान केंद्र इन सब कार्यों को संपन्न करेगा.

जानकारी देते डॉ. उपेंद्र कुमार त्रिपाठी.

पीएम मोदी ने किया केंद्र का शिलान्यास और लोकार्पण
वैदिक विज्ञान केंद्र का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 18 सितंबर 2018 को किया था. अगर वैदिक विज्ञान केंद्र मौसम का पूर्वानुमान लगाने में सफल रहा तो इसका फायदा आम लोगों को होगा. वहीं एक बार फिर लोगों की वेदों के प्रति आस्था बढ़ेगी.

डॉ. उपेंद्र कुमार त्रिपाठी ने बताया जहां तक मौसम विज्ञान के क्रम में हमारे वैदिक विज्ञान में अनेक प्रकार के साहित्य उपलब्ध है. इनके आधार पर मौसम की सटीक जानकारी मिल सकेगी. इसमें बारिश या अनेक प्रकार के मौसम विज्ञान से संबंधित जो विषय है, उसके बारे में जानकारी मिल सकेगी. वैदिक विज्ञान केंद्र की नई इमारत बनकर तैयार है. फरवरी 2020 में पीएम मोदी के हाथों इसका लोकार्पण किया गया था.

इसे भी पढ़ें-वाराणसी : गांगा में तीन महीने बाद नौकायन फिर शुरू

Last Updated : Jun 24, 2020, 3:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details