वाराणसी: सर सुन्दरलाल अस्पताल पहुंचे BHU कुलपति, लिया मेडिकल सुविधाओं का जायजा - सर सुन्दरलाल अस्पताल ताजा खबर
वाराणसी में कोविड-19 से निपटने के लिए सर सुन्दरलाल अस्पताल में व्यापक तैयारियां की गई हैं. बीएचयू के सर सुंदरलाल अस्पताल को लेवल 3 चिकित्सा सुविधाओं का अस्पताल घोषित किया गया है. इसका जायजा लेने बीएचयू कुलपति सहित तमाम प्रोफेसर पहुंचे.
वाराणसी:बीएचयू कुलपति प्रो. राकेश भटनागर ने बुधवार को काशी हिन्दू विश्वविद्यालय स्थित चिकित्सा विज्ञान संस्थान के सर सुन्दरलाल अस्पताल के सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक का दौरा किया और कोविड-19 से निपटने की तैयारियों की समीक्षा की. इस दौरान प्रॉक्टर प्रो. वीके शुक्ला, कुलसचिव डॉ नीरज त्रिपाठी, चिकित्सा अक्षीक्षक प्रो. एसके माथुर, कोविड-19 नोडल ऑफिसर प्रो. जया चक्रवर्ती और सीपीडब्ल्यूडी व यूडब्ल्यूडी के अधिकारी भी उपस्थित थे.
बता दें किकोविड-19 से निपटने के लिए सर सुन्दरलाल अस्पताल में व्यापक तैयारियां की गई हैं. इसे लेवल 3 चिकित्सा सुविधाओं का अस्पताल घोषित किया गया है. सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक में 40 बिस्तर का आईसीयू तैयार किया गया है. कोविड-19 के अतिरिक्त अन्य आपातकालीन सेवाओं के लिए भी सर सुन्दरलाल अस्पताल में पूरी तैयारी की गई है. साथ ही साथ अगर जिला अस्पताल में लेवल 1 के मरीजों की संख्या बढ़ती है, तो उनके लिए भी बीएचयू अस्पताल में इलाज के पूरे इंतजाम हैं.
कोविड-19 संक्रमितों के इलाज और देखभाल में लगे स्वास्थ्य कर्मियों, चाहे वो डॉक्टर हों या नर्स या अन्य सहायक स्टाफ, उन्हें क्वारेंटाइन करने के लिए 200 कमरों की व्यवस्था की जा चुकी है. यह कमरे न्यू नर्सिंग हॉस्टल, एलडी गेस्ट हाउस और मनोचिकित्सा विभाग की इमारत में तैयार किए गए हैं. इन सभी चिकित्सा व्यवस्थाओं का जायजा लेने बीएचयू कुलपति सहित तमाम प्रोफेसर पहुंचे.