वाराणसी:काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में छात्र लगातार 7 दिन से धरने पर बैठे हुए हैं. ये छात्र विश्वविद्यालय द्वारा पीएचडी प्रवेश परीक्षा को लेकर बनाए गए नियमावली का विरोध कर रहे हैं. छात्रों के इस विरोध का विश्वविद्यालय प्रशासन पर कोई असर नहीं हो रहा है. ऐसे में आज विश्वविद्यालय में छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रशासन की शव यात्रा निकाली. इस दौरान छात्रों ने प्रशासन के विरोध में नारेबाजी भी की. बता दें कि पीएचडी प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र धरनास्थल पर ही सात दिनों से जमे हुए हैं. वहीं, कई बार प्रदर्शन भी कर चुके हैं.
काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में धरने पर बैठे छात्र पिछले 7 दिन से अपनी मांगों को लेकर प्रशासन से बात कर रहे हैं. लेकिन, विश्वविद्यालय प्रशासन किसी भी तरह से उनकी बातें सुनने को तैयार नहीं दिख रहा है. बीते दिनों छात्रों ने विश्वविद्यालय परिसर में परीक्षा नियंत्रक के लापता होने के पोस्टर चस्पा किए थे. इसके साथ ही धरने पर बैठे छात्र कई बार विरोध प्रदर्शन और नारेबाजी भी कर चुके हैं. इन छात्रों का कहना है कि जब तक विश्वविद्यालय नियमावली को वापस नहीं लेता है हम अनिश्चितकालीन धरने पर रहेंगे.
इस मामले में शोध छात्र पतंजलि ने कहा कि जिस तरह से पीएचडी की नियमावली में अनियमतता की गई है और दोषपूर्ण नियमावली का निर्माण किया गया है. उसके विरोध में छात्र लगातार धरने पर हैं. लेकिन, प्रशासन के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही है. उसके विरोध में आज छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रशासन की प्रतीकात्मक शव यात्रा (symbolic funeral procession) निकाली. हम मांग करते हैं कि ये जो बच्चों के जीवन की हत्या की जा रही है, उनकी उम्मीदों की हत्या की जा रही है उसे बंद करें और तत्काल इस नियमावली को वापस लिया जाए.
इसे भी पढ़े-BHU के छात्रों ने पीएचडी प्रवेश में फैली अनियमितता को लेकर किया प्रदर्शन