वाराणसी :बिहार राज्य के वैशाली जिले में नाबालिक के साथ हुए रेप और निर्मम हत्या की चिंगारी वाराणसी में फूटी. रविवार को काशी हिंदू विश्वविद्यालय(बीएचयू) कैंपस में बिहार के छात्रों ने हाथ में श्लोगन लिखीं तख्तियां लेकर विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने बिहार सरकार से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की. साथ ही प्रदर्शनकारी छात्रों ने दुष्कर्म और हत्या के आरोपी को कड़ी सजा देने की मांग की. हाथ में श्लोगन और कैंडिल लेकर बीएचयू के छात्रों ने इस मामले का संज्ञान लेने के लिए रक्षामंत्री और प्रधानमंत्री से अपील की. प्रदर्शन के दौरान अक्रोशित छात्रों ने बिहार सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
बता दें, कि बिहार राज्य के वैशाली जिले में मनोहर थाना क्षेत्र में एक 14 वर्षीय किशोरी का शव 15 सितंबर को बरामद हुआ था. किशोरी 14 सितंबर को अपने घर से कोचिंग पढ़ने निकली थी. जब वह घर नहीं लौटी, तो उसके परिजनों ने इसकी शिकायत पुलिस से की थी. पुलिस इस घटना की छानबीन कर रही थी.