वाराणसी:दिल्ली के जंतर मंतर पर धरने पर बैठी महिला पहलवानों को अब BHU के छात्रों का साथ मिल गया है. यहां BHU के विश्वनाथ मंदिर पर छात्रों ने अभियान चलाया, जिसमें खून से हस्ताक्षर किए गए. इसके साथ ही इन छात्रों ने बीजेपी सांसद बृज भूषण की गिरफ्तारी की भी मांग की. दिल्ली के जंतर मंतर पर हरियाणा के पहलवान धरने पर बैठे हुए हैं. इनका आरोप है कि बीजेपी सांसद बृज भूषण शरण सिंह ने महिला पहलवानों का शोषण किया है. पहलवानों की मांग है कि सांसद और कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृज भूषण की गिरफ्तारी हो और इनपर कार्रवाई की जाए.
बीएचयू के विद्यार्थियों ने महिला पहलवानों का दिया साथ, हस्ताक्षर अभियान के जरिए बुलंद की आवाज - बीजेपी सांसद बृज भूषण शरण सिंह
वाराणसी के बीएचयू के विद्यार्थियों ने जंतर-मंतर पर बैठी महिला पहलवानों के समर्थन में अपनी आवाज बुलंद की है. उन्होंने अभियान चलाकर खून से हस्ताक्षर किए हैं.
Etv Bharat
अपराधियों के साथ खड़ी है भाजपा:आंदोलित छात्रों ने कहा कि ऐसी घटनाओं के खिलाफ बोलते वाले छात्रों, सामाजिक या राजनीतिक कार्यकर्ताओं और आम लोगों पर बर्बर पुलिसिया दमन कर, उन्हें चुप कराने की कोशिश की जा रही है. छात्रों ने आरोप लगाया की यह व्यवहार दिखाता है कि मोदी सरकार और तमाम राज्यों में चल रही भाजपा की सरकारें कैसे अपराधियों के साथ खड़ी हैं.
यह भी पढ़ें: भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह हुए भावुक, कहा- इससे बड़ा कष्ट का दिन जीवन में नहीं आया