वाराणसीः पूर्वोत्तर भारत में जहां CAB का विरोध किया जा रहा है. वहीं उत्तर भारत के वाराणसी में इस बिल का जोरदार समर्थन किया जा रहा है. इसको लेकर बीएचयू के छात्रों ने शुक्रवार को विश्वविद्यालय गेट पर बिल के समर्थन में मार्च निकाला.
वाराणसीः CAB के समर्थन में BHU के छात्रों ने निकाला मार्च - वाराणसी समाचार
यूपी के वाराणसी में बीएचयू के छात्रों ने CAB का समर्थन किया है. इस दौरान बीएचयू गेट पर मार्च निकालते हुए छात्रों ने भारत माता की जय के नारे भी लगाए.
CAB का समर्थन.
CAB का समर्थन करते छात्र.
नागरिकता संशोधन बिल का छात्रों ने किया समर्थन
- बीएचयू गेट पर शुक्रवार को छात्रों ने बिल के समर्थन में मार्च निकाला.
- इस दौरान छात्रों ने वंदे मातरम, भारत माता की जय के नारे भी लगाए.
- छात्रों का कहना है कि देश के विकास के लिए बिल संशोधन बहुत जरूरी था.
- इस बिल के पास होने से देश का उत्थान होगा यह बात छात्रों ने मार्च के दौरान कही.
इसे भी पढ़ें-मुरादाबाद: मुस्लिम संगठनों ने किया CAB/NRC का विरोध, नारेबाजी कर फूंके पोस्ट