वाराणसी: काशी हिंदू विश्वविद्यालय में छात्रों का विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. शुक्रवार को विश्वविद्यालय खोले जाने की मांग को लेकर सैकड़ों की संख्या में छात्र कुलपति आवास के बाहर प्रदर्शन पर बैठ गए. हाथों में पोस्टर लेकर छात्रों ने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.
धरने पर छात्र
विश्वविद्यालय के अधिकारियों ने छात्रों को समझाने के तमाम प्रयास किए लेकिन छात्र नहीं माने. छात्रों का कहना है कि जल्द से जल्द विश्वविद्यालय और छात्रावास खोले जाएं. इस बारे में जब तक हमें लिखित तौर पर आश्वासन नहीं दिया जाएगा तब तक हमारा प्रदर्शन अनवरत जारी रहेगा.
छात्रों ने दी प्रतिक्रिया
छात्र विपुल सिंह का कहना है कि काशी हिंदू विश्वविद्यालय के समस्त छात्र यहां पर प्रदर्शन कर रहे हैं. देश में सिनेमा हॉल खोले जा चुके हैं, लेकिन हमारा विश्वविद्यालय अभी तक नहीं खोला गया. विश्वविद्यालय चरणबद्ध तरीके से कब तक खुलेगा हमें इसकी पूरी जानकारी दी जाए. विश्वविद्यालय प्रशासन की तरफ से कहा गया था कि जब तृतीय वर्ष के छात्रों की परीक्षा समाप्त हो जाएगी तो विश्वविद्यालय खोला जाएगा. हमारी मांग है कि तृतीय वर्ष के छात्रों की परीक्षा ऑफलाइन कराई जाए. सेकंड ईयर और थर्ड ईयर के छात्रों की कक्षाएं कब शुरू होंगी इसकी भी जानकारी लिखित तौर पर दी जाए.