उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

उन्नाव रेपकांड: आरोपी विधायक के खिलाफ बीएचयू छात्रों ने किया प्रदर्शन

By

Published : Jul 30, 2019, 10:50 PM IST

काशी हिंदू विश्वविद्यालय के छात्रों ने बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर और बीएचयू एजुकेशन डिपार्टमेंट के डीन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. छात्रों का कहना है कि आए दिन हो रही घटनाओं के खिलाफ बीजेपी सरकार आरोपियों को जेल भेजने के लिए कोई कार्रवाई नहीं कर रही है.

बीएचयू छात्रों ने किया प्रदर्शन.

वाराणसी: काशी हिंदू विश्वविद्यालय के छात्रों ने बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर और एजुकेशन डिपार्टमेंट के डीन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. छात्रों का कहना है कि बीजेपी सरकार उत्तर प्रदेश में शासन व्यवस्था दुरुस्त नहीं कर पा रही है. हाल में हुई घटना से आप बीजेपी का हाल देख सकते हैं. छात्रों ने बताया कि बीएचयू एजुकेशन विभाग के डीन आरपी शुक्ला ने एक छात्रा के साथ छेड़छाड़ की है, जिसके विरोध में हम प्रदर्शन कर रहे हैं.

बीएचयू छात्रों ने किया प्रदर्शन.

बीएचयू के छात्रों का आक्रोश-

  • पीड़िता ने बीजेपी विधायक पर गंभीर आरोप लगाया है, फिर भी विधायक को कोई सजा नहीं मिली.
  • बीजेपी विधायक पर मामला दर्ज है, लेकिन विधायक को बीजेपी से निष्कासित नहीं किया गया है.
  • पीड़िता और उसके परिवार वालों पर जानलेवा हमला किया गया फिर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई.

बीएचयू के डीन पर छेड़छाड़ का आरोप-
बीएचयू के छात्रों ने बताया कि बीएचयू एजुकेशन विभाग के डीन आरपी शुक्ला पर एक छात्रा ने छेड़छाड़ का आरोप लगाया गया है. जिस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है. वह सबूतों के साथ छेड़छाड़ भी कर सकते हैं. इसलिए हम लोग विरोध प्रदर्शन करते हुए मौन धारण कर हम लोग निष्कासन की मांग कर रहे हैं.

बीजेपी सरकार उत्तर प्रदेश में शासन व्यवस्था दुरुस्त नहीं कर पा रही है, जिसके विरोध में हम बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर और बीएचयू एजुकेशन विभाग के डीन आरपी शुक्ला के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं.
नीरज, छात्र, बीएचयू

ABOUT THE AUTHOR

...view details