उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी: जामिया के छात्रों के साथ हुए पुलिस दुर्व्यवहार का बीएचयू के छात्रों ने किया विरोध - वाराणसी समाचार

यूपी के वाराणसी में बीएचयू के छात्रों ने जामिया के छात्रों पर हुई पुलिसिया कार्रवाई का विरोध किया. इस मामले में विरोध कर रहे बीएचयू के छात्रों ने दिल्ली पुलिस और भाजपा सरकार के विरोध में नारेबाजी करते हुए विरोध जताया.

etv bharat
बीएचयू के छात्रों ने किया विरोध

By

Published : Feb 11, 2020, 8:30 AM IST

वाराणसी:जामिया के छात्रों पर हुई कार्रवाई के विरोध में काशी हिंदू विश्वविद्यालय के छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया. बीएचयू के गेट पर देर रात बड़ी संख्या में छात्रों ने हाथों में पोस्टर लेकर सरकार और दिल्ली पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की.

बीएचयू के छात्रों ने किया विरोध.

दरअसल नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में जामिया के छात्रों द्वारा मार्च निकाला जाना था. मार्च का समापन संसद पर होना था. जिसे पुलिस ने बीच में ही रोक दिया और छात्रों पर एफआईआर दर्ज किया गया. वहीं छात्रों का आरोप है कि पुलिस द्वारा उनको बुरी तरह पीटा भी गया है.

इस मामले में विरोध कर रहे बीएचयू के छात्रों ने एक स्वर में कहा कि हम अपनी बात कहते हैं तो हमें लाठी और डंडों से पीटा जाता है.

विरोध कर रहे छात्र आशुतोष कुमार ने कहा कि अगर कोई छात्र अपना हक मांगता है तो उसके ऊपर मुकदमा दर्ज किया कर दिया जाता है. वहीं पुलिस भी छात्रों को मौका मिलने पर पीटती है इसीलिए जामिया की घटना का हम विरोध करते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details