उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

तीन सूत्रीय मांग को लेकर कुलपति आवास के बाहर प्रदर्शन कर रहे बीएचयू छात्र - कुलपति आवास के बाहर प्रदर्शन

उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में बीएचयू के छात्र कुलपति आवास के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं. छात्रों का कहना है कि जब तक हॉस्टल नहीं खोला जाएगा, तब तक कुलपति आवास के बाहर ही पठन-पाठन करेंगे.

bhu students protest outside vc residence in varansi
तीन सूत्रीय मांग को लेकर कुलपति आवास के बाहर प्रदर्शन कर रहे बीएचयू छात्र.

By

Published : Dec 6, 2020, 5:23 PM IST

वाराणसी : काशी हिंदू विश्वविद्यालय में पिछले तीन दिन से लगातार छात्रावास में रहने वाले छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं. छात्रों ने एक दिन अपने छात्रावास में प्रदर्शन किया. उसके बाद अब कुलपति आवास के बाहर लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. इस दौरान छात्र विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी कर रहे हैं.

कुलपति आवास के बाहर प्रदर्शन कर रहे छात्र.

दो दिन से प्रदर्शन कर रहे छात्र
बीएचयू के नरेंद्र, राजा राममोहन राय, मोना देवी एवं तमाम हॉस्टल के छात्र वीसी आवास के बाहर पिछले 2 दिनों से धरने पर बैठे हैं. छात्रों की मांग है कि जल्द से जल्द छात्रावास खोले जाएं. लाइब्रेरी चालू की जाए और ऑनलाइन क्लास बंद करके ऑफलाइन क्लास शुरू किया जाए.

दो दिन से कुलपति आवास पर प्रदर्शन कर रहे छात्र
छात्र संतोष पाठक ने बताया कि हम लोग पिछले 2 दिनों से कुलपति आवास के बाहर धरने पर बैठे हैं. अभी तक हमसे कोई मिलने नहीं आया. उसके साथ ही विश्वविद्यालय प्रशासन ने हमें अल्टीमेटम दिया है कि सोमवार तक हॉस्टल खाली करना है. हम छात्र कहां जाएंगे. हम लोग यहीं बैठकर पठन-पाठन, खाना-पीना सब यहीं पर करेंगे. हमारी तीन सूत्रीय मांग है- जल्द से जल्द हॉस्टल खोला जाए, लाइब्रेरी खोली जाए और ऑफलाइन क्लास चालू की जाए. जब तक हमारी मांग पूरी नहीं होगी हम यही प्रदर्शन करते रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details