उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी: 11 सूत्री मांगों को लेकर छात्रों ने कुलपति आवास पर किया धरना प्रदर्शन - वाराणसी

काशी हिंदू विश्वविद्यालय में छात्र अपनी 11 सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हैं. अपनी कई सारी मांगों को लेकर छात्र-छात्राएं आठ दिनों से धरने पर बैठे हैं. धरने पर बैठे छात्रों ने जिला प्रशासन और विश्वविद्यालय के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

ग्यारह सूत्री मांगों को लेकर छात्रों ने कुलपति आवास पर किया धरना प्रदर्शन

By

Published : Oct 2, 2019, 5:53 PM IST

वाराणसी: काशी हिंदू विश्वविद्यालय में अपनी 11 सूत्री मांगों को लेकर छात्र अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं. छात्र संघ भवन में धरने पर बैठे छात्रों का छात्र संघ मुख्य मुद्दा है. मंगलवार को आठवें दिन छात्रों ने मार्च के रूप में धरना प्रदर्शन करते हुए कुलपति आवास पर धरने पर बैठ गए. छात्रों ने जिला प्रशासन सहित विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. मामले को देखते हुए पूरे विश्वविद्यालय को छावनी के रूप में तब्दील कर दिया गया है. कई थानों की फोर्स भी मौके पर मौजूद है.

11 सूत्री मांगों को लेकर छात्रों ने कुलपति आवास पर किया धरना प्रदर्शन.
11 सूत्री मांगों को लेकर छात्रों का प्रदर्शन
  • छात्रों की मुख्य मांग है कि सभी स्टूडेंट को हॉस्टल मुहैया कराया जाए.
  • जब तक हॉस्टल नहीं मिल जाता तब तक उन्हें डेलीगेसी भत्ता दिया जाए.
  • महिला छात्रावासों में कर्फ्यू टाइमिंग खत्म की जाए.
  • छात्रावासों की सुरक्षा के लिए विशेष ध्यान दिया जाए.
  • विश्वविद्यालय के सभी विभागों और संस्थाओं में महिला शौचालय बनवाए जाएं.
  • कैंपस में सेनेटरी पैड वेडिंग मशीन लगाई जाए.
  • विकलांग छात्र-छात्राओं के लिए सीईओ का गठन किया जाए.
  • छात्र संघ, कर्मचारी संघ और शिक्षक संघ को बहाल किया जाए.

हम आठ दिन से धरने पर बैठे हैं. वहां से हम लोग वीसी आवास पर धरना देने इसलिए आए हैं, क्योंकि हमारी कोई सुन नहीं रहा था.
-विश्वनाथ, छात्र

ABOUT THE AUTHOR

...view details