उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी: कुलपति ने मानी छात्रों की मांगे, धरना समाप्त

उत्तर प्रदेश के वाराणसी के काशी हिंदू विश्वविद्यालय में छात्रों ने कुलपति आवास का घेराव किया, जिसके बाद कुलपति के एक प्रतिनिधिमंडल ने छात्रों से मुलाकात की.

कुलपति ने मानी छात्रों की मांगे.

By

Published : Sep 24, 2019, 7:38 AM IST

वाराणसी: काशी हिंदू विश्वविद्यालय में अपनी विभिन्न मांगों को लेकर छात्रों ने कुलपति आवास का घेराव किया. इस दौरान छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और कुलपति को मौके पर बुलाने की मांग की, जिसके बाद कुलपति के एक प्रतिनिधिमंडल ने छात्रों से मुलाकात की.

कुलपति ने मानी छात्रों की मांगे.

मानी गई छात्रों की ये मांगें

  • पीएचडी की सारी सीटे ऑफ विभागवार विज्ञप्ति के समय ही घोषित की जाएंगी, उसमें कोई बदलाव नहीं किया जाएगा.
  • पीएचडी प्रवेश प्रक्रिया में रोस्टर प्रक्रिया नहीं लागू की जाएगी.
  • रेट एक्सएम्प्टो बराबर अनुपात में निकाली जाएगी.
  • पीएचडी प्रवेश परीक्षा का परिणाम लिखित और मौखिक का विवरण भी सभी के सामने पारदर्शिता से रखा जाएगा.
  • छात्रों की अन्य मांगें नियत कमेटी के द्वारा रिपोर्ट की जाएगी, जिसकी फाइनल रिपोर्ट 15 अक्टूबर तक वीसीयूजी के सम्मुख प्रस्तुत किया जाएगा.
  • छात्रों की मांग पर पुरानी कमेटी भंग की गई और 49.5% का संवैधानिक प्रतिनिधित्व लागू करने के लिए एक कमेटी बनाई गई.
  • जिसमें प्रोफेसर लाल चंद्र प्रसाद के नेतृत्व में प्रोफेसर महेश प्रसाद अहिरवार, प्रोफेसर नागेंद्र कुमार, प्रोफेसर जेबी कुंभ की सदस्यता से नई कमेटी गठित की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details