वाराणसी: जिले के काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के छात्रों में प्रदेश की योगी सरकार को लेकर काफी आक्रोश है. मालूम हो कि सरकार ने अपनी तानाशाही दिखाते हुए प्रदेश के तीन आईपीएस अधिकारियों को जबरन रिटायर कर दिया. जिनमें एक अमिताभ ठाकुर भी हैं. उन्होंने पिछली और वर्तमान सरकार में गलत के खिलाफ लड़ाई लड़ने का काम किया. ऐसे में अब भारी संख्या में छात्रों ने बीएचयू के सिंह द्वार पर प्रदर्शन किया और सरकार से मांग की कि अमिताभ ठाकुर का जबरन रिटायरमेंट वापस लिया जाए.
सरकार के रवैये पर उठाए सवाल
बीएचयू छात्र अवनींद्र राय ने कहा कि ईमानदार अफसर को जबरदस्ती रिटायर कर प्रदेश सरकार ने अपनी तानाशाही रवैया को दिखाया है. सरकार के इस बर्ताव से आम छात्रों का मनोबल गिरेगा. वह सिविल सर्विसेज की तैयारी के प्रति उदासीन हो जाएंगे. ऐसे ईमानदार अधिकारियों को रोल मॉडल मानते हुए छात्र सिविल सेवाओं की तैयारी में अपनी जान फूंकते हैं. इसलिए सरकार को चाहिए कि अमिताभ ठाकुर को पुनः सेवा में बहाल करें. साथ ही जिम्मेदार पद पर प्रतिष्ठित करे, जिससे कि आम छात्र का मनोबल उच्च हो सके.