उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

BHU छात्रों का आरोप- आधी रात प्रदर्शन खत्म कराने पहुंचे सुरक्षाकर्मी

काशी हिंदू विश्वविद्यालय में रात लगभग 3 बजे छात्रों और सुरक्षाकर्मियों के बीच जमकर झड़प हुआ. चीफ डॉक्टर के साथ पहुंचे सुरक्षाकर्मियों में सड़क पर लगे बैरिकेडिंग को हटाने लगे.

प्रदर्शन करते छात्र.
प्रदर्शन करते छात्र.

By

Published : Dec 11, 2020, 3:35 PM IST

Updated : Dec 11, 2020, 4:51 PM IST

वाराणसी:काशी हिंदू विश्वविद्यालय में बृहस्पतिवार रात लगभग 3 बजे छात्रों और सुरक्षाकर्मियों के बीच जमकर झड़प हुई. चीफ प्रॉक्टर के साथ पहुंचे सुरक्षाकर्मियों ने सड़क पर लगे बैरिकेडिंग को हटाने की कोशिश की. इस पर जब छात्रों ने विरोध जताया तब दोनों पक्षों के बीच जमकर खींचतान हुई. वहीं छात्रों ने चीफ प्रॉक्टर पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह देर रात में उनका आंदोलन खत्म करना चाहते हैं. उनके ऊपर लाठीचार्ज करवाना चाहते हैं.

आधी रात को प्रदर्शन करते छात्र.
पिछले 3 दिसंबर से छात्रावास खोले जाने, लाइब्रेरी खोले जाने और संकाय खोले जाने की मांग को लेकर छात्र कुलपति आवास के बाहर ठंड में धरने पर बैठे हैं. इसे लेकर कल देर रात तक वार्ता हुई लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन और छात्रों के बीच बात नहीं बनी. इसके बाद छात्र अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए. प्रदर्शन में दिव्यांग छात्र भी बैठे हुए हैं.

छात्र संतोष कुमार त्रिपाठी ने बताया कि वह लोग शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर रहे थे. तभी दर्जनों की संख्या में चीफ प्रॉक्टर के साथ आए सुरक्षाकर्मियों ने अपने हाथों में डंडा ले रखा था. वह हम लोगों के ऊपर लाठीचार्ज करने की नियत से आए थे. हमारे यहां लगे बैरिकेडिंग को हटा रहे थे. यह लोग हमारे आंदोलन को समाप्त करना चाहते हैं. हमारी टीन मांगे हैं और वह जब तक पूरी नहीं होगी, हम ऐसे ही प्रदर्शन करते रहेंगे.

Last Updated : Dec 11, 2020, 4:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details