उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

धरने पर बैठे BHU छात्र, हॉस्टल खोलने की मांग - रुइया हॉस्टल के सामने प्रदर्शन

काशी हिंदू विश्वविद्यालय वाराणसी में गुरुवार को संस्कृत विद्याधर्म विज्ञान संकाय छात्रों ने हॉस्टल खोलने की मांग को लेकर जमकर प्रदर्शन किया. छात्र रुइया हॉस्टल के सामने सड़क पर धरने पर बैठ गए, जिसके बाद विश्वविद्यालय की टीम छात्रों को समझाने पहुंची.

BHU छात्र
BHU छात्र

By

Published : Dec 17, 2020, 7:56 PM IST

वाराणसीः काशी हिंदू विश्वविद्यालय में छात्र और विश्वविद्यालय प्रशासन एक बार फिर आमने-सामने हैं. संस्कृत विद्या धर्म विज्ञान संकाय के छात्रों ने गुरुवार को रुईया हॉस्टल के सामने प्रदर्शन किया.

समझाने पहुंची टीम
विश्वविद्यालय प्रशासन और कुलपति के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. छात्रों के प्रदर्शन की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची विश्वविद्यालय प्रशासन की टीम ने छात्रों को समझाने का प्रयास किया. काफी देर बाद छात्र विश्वविद्यालय प्रशासन की बात मान गए और अपने प्रदर्शन को रोक दिया.

पहले भी हो चुके हैं प्रदर्शन
इससे पहले भी छात्रों ने लगभग 9 दिनों तक कुलपति आवास के बाहर बैठकर छात्रावास खोले जाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया था. उस प्रदर्शन में नरेंद्र देव, राजा राममोहन राय और बिरला छात्रावास के छात्र शामिल थे.

प्रदर्शन जारी रखने की चेतावनी
बीएचयू छात्र दीपक मिश्र और सर्वज्ञ मिश्र ने बताया कि विश्वविद्यालय के तमाम हॉस्टल खोले जा चुके हैं, लेकिन यूजी और पीजी के हॉस्टल नहीं खोले गए. हमारी मांग है कि जल्द से जल्द हॉस्टल खोले जाएं. जब तक विश्वविद्यालय प्रशासन हमारी मांग नहीं मानता हम प्रदर्शन जारी रखेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details