उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसीः बीएचयू के छात्रों के समर्थन में उतरे पूर्व प्रोफेसर और छात्र

वाराणसी के काशी हिंदू विश्वविद्यालय में संस्कृत विद्या धर्म विज्ञान संकाय में अल्पसंख्यक प्रोफेसर फिरोज खान की नियुक्ति को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. जहां एक ओर विश्वविद्यालय प्रशासन अपने फैसले पर अड़ा हुआ है. वहीं दूसरी तरफ छात्र भी लगातार अपने आंदोलन को जारी रखे हुए हैं.

अस्सी घाट पर प्रदर्शन.
प्रोफेसर फिरोज खान की नियुक्ति पर विरोध प्रदर्शन.

By

Published : Nov 26, 2019, 10:31 PM IST

Updated : Nov 26, 2019, 10:43 PM IST

वाराणसीः छात्रों ने मंगलवार को अपने आंदोलन के क्रम में अस्सी घाट पर सुबह-ए-बनारस के मंच पर पूर्व प्रोफेसर और पूर्व छात्रों ने आंदोलन कर रहे छात्रों का समर्थन किया. साथ ही वेद के अनुसार इस नियुक्ति को गलत और निराधार बताया. छात्रों और पूर्व प्रोफेसरों ने एक मंच से कहा विश्वविद्यालय प्रशासन इस पर जल्द से जल्द फैसला ले, नहीं तो अब आंदोलन और ही बड़ा होगा.

प्रोफेसर फिरोज खान की नियुक्ति पर विरोध प्रदर्शन.

कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में प्रोफेसर युद्ध रंजन शर्मा और राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित संस्कृत विद्या धर्म विज्ञान के पूर्व अध्यापक और संपूर्णानंद विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रोफेसर वशिष्ठ त्रिपाठी मौजूद रहे. छात्र शशिकांत मिश्र ने बताया कि जिस तरह संस्कृत घर विज्ञान संकाय में अल्पसंख्यक प्रोफेसर की नियुक्ति हुई है.

शशिकांत ने बताया कि हम लोगों ने मालवीय जी के मूल्यों को संरक्षित करने के लिए पूर्व प्रोफेसर के साथ एक मंच और एक स्वर से कहा है कि नियुक्ति गलत है. इसके लिए हम लड़ते रहेंगे. उनका कहना है कि संस्कृत पढ़ाने का विरोध नहीं है, विरोध है तो धर्म विज्ञान पढ़ाने का.

इसे भी पढ़ें-BHU: छात्रावास न मिलने पर नर्सिंग विभाग के छात्र-छात्राओं ने किया प्रदर्शन

Last Updated : Nov 26, 2019, 10:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details