उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राजस्थान में पुजारी की हत्या के विरोध में BHU के छात्रों ने किया प्रदर्शन

काशी हिंदू विश्वविद्यालय के छात्रों ने राजस्थान में हुई पुजारी की निर्मम हत्या के विरोध में राजस्थान सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. छात्रों ने दोषियों को सजा व पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की.

प्रदर्शन करते बीएचयू के छात्र.
प्रदर्शन करते बीएचयू के छात्र.

By

Published : Oct 11, 2020, 12:58 PM IST

वाराणसी: काशी हिंदू विश्वविद्यालय के छात्रों ने राजस्थान में हुई पुजारी की हत्या के विरोध में जमकर नारेबाजी की. विवि के मुख्य द्वार पर छात्रों ने विरोध मार्च निकालकर विरोध प्रदर्शन किया. छात्रों ने कहा कि इस घटना से मानवता तार-तार हुई है. ब्राह्मण को पेट्रोल डालकर मार देना, यह कहां का न्याय है. इस घटना से राजस्थान सरकार के साथ ही पूरा भारतीय जनमानस कलंकित हो रहा है. बीएचयू के छात्रों ने प्रदर्शन करते हुए राजस्थान सरकार के खिलाफ विरोध जताया.

बीएचयू के छात्रों ने राजस्थान सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और मृतक के परिजनों को न्याय और आर्थिक सहायता की मांग की. छात्रों ने कहा कि पुजारी के हत्यारों को जल्द से जल्द सजा दी जाए. साथ ही छात्रों ने कहा कि राजस्थान सरकार पीड़ित परिवार को कम से कम 50 लाख रुपये मुआवजा दे, अन्यथा छात्र देशभर में उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे.

प्रदर्शल में शामिल बीएचयू छात्र शुभम तिवारी ने बताया कि राजस्थान में एक गरीब ब्राह्मण जो ठाकुर जी की पूजा करते थे, उनको अराजक तत्वों ने पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दिया. जिससे उनकी मृत्यु हो गई. आए दिन देश के कई हिस्सों में चाहे वह बंगाल हो उत्तर प्रदेश हो सभी जगह ब्राह्मणों पर अत्याचार हो रहा है. सनातन धर्म के मानने वालों को सताया जा रहा है. राजस्थान सरकार आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें और पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपये मुआवजा दे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details