उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

BHU के छात्रों ने प्रदेश में बढ़ रही दरिंदगी के खिलाफ किया प्रदर्शन - varanasi latest news

बीएचयू के छात्रों ने प्रदेश में बढ़ रहे बलात्कार की घटनाओं को लेकर आक्रोश जताते हुए प्रधानमंत्री के नाम पांच सूत्रीय मांगों का ज्ञापन एसीएम फर्स्ट को सौंपा. इस दौरान छात्रों ने विरोध प्रदर्शन भी किया.

विरोध प्रदर्श करते हुए बीएचयू के छात्र.
विरोध प्रदर्श करते हुए बीएचयू के छात्र.

By

Published : Oct 3, 2020, 12:32 PM IST

वाराणसी:काशी हिंदू विश्वविद्यालय में देर शाम लेफ्ट के कार्यकर्ताओं के साथ छात्रों ने प्रदेश में बढ़ रहे बलात्कार की घटनाओं को लेकर आक्रोश जताया. इस दौरान छात्रों व कार्यकर्ताओं ने केंद्र और प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. साथ ही देश के प्रधानमंत्री के नाम पांच सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा.

हाथरस में दलित लड़की के हाथ हुई हैवानियत को लेकर काशी हिंदू विश्वविद्यालय में छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया. लेफ्ट के कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर छात्रों ने प्रधानमंत्री के नाम पांच सूत्रीय मांग का ज्ञापन एसीएम फर्स्ट को सौंपा. ज्ञापन में छात्रों ने मांग की है कि जल्द से जल्द हाथरस गैंगरेप की पीड़िता को न्याय दिया जाए. आरोपियों पर सामूहिक दुष्कर्म को लेकर एसटीएससी का केस दर्ज हो. पीड़िता के चिकित्सा में हुई लापरवाही के जिम्मेदार व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई हो. पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए केस की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में किया जाए. इसके अलावा छात्रों की मांग है कि देश-प्रदेश में महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए और महिला आरक्षण लागू हो.

विरोध प्रदर्शन कर रहे छात्र आशुतोष कुमार ने बताया कि जिस तरह लगातार प्रदेश में दुष्कर्म जैसी घटनाएं हो रही हैं, वह भी दलित बेटियों के साथ इस पर सरकार को जवाब देना होगा. इस तरह की धटनाओं को लेकर प्रधानमंत्री के नाम 5 सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details