वाराणसी: काशी हिंदू विश्वविद्यालय के गेट पर भगत सिंह छात्र मोर्चा के तत्वावधान में छात्रों ने किसान बिल के विरोध में प्रदर्शन किया. इस दौरान छात्रों ने हाथों में पोस्टर लेकर केंद्र की मोदी और प्रदेश की योगी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
BHU के छात्रों ने किसान बिल के विरोध में किया प्रदर्शन - वाराणसी में बीएचयू छात्रों ने किया प्रदर्शन
उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में बीएचयू के छात्रों ने किसान बिल के विरोध में प्रदर्शन किया. इस दौरान छात्रों ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.
![BHU के छात्रों ने किसान बिल के विरोध में किया प्रदर्शन बीएचयू छात्रों ने किया प्रदर्शन.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-8938252-thumbnail-3x2-image.jpg)
छात्रों ने सरकारी नौकरी में पांच साल की संविदा का विरोध भी किया. छात्रों ने कहा कि सरकार किसान और रोजगार विरोधी है. भगत सिंह छात्र मोर्चा के सदस्य अनुपम ने बताया सरकार द्वारा किसान विरोधी बिल लाया गया है. भारत एक कृषि प्रधान देश है.
भगत सिंह छात्र मोर्चा के सदस्य अनुपम ने कहा कि हमारे देश की 60 फीसदी जनता कृषि पर आधारित है. ऐसे में सरकार द्वारा लाया गया यह बिल किसान विरोधी है. अनुपम ने आरोप लगाते हुए कहा कि रेलवे की तरह कृषि को भी प्राइवेट करने के लिए सरकार यह बिल लेकर आई है.