उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी: बीएचयू से अमित शाह के जाते ही विरोध प्रदर्शन शुरू

काशी हिंदू विश्वविद्यालय में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के जाते ही उनके खिलाफ विरोध-प्रदर्शन शुरू हो गया. धरने पर बैठे छात्र अपने हाथों में पोस्टर और बैनर पकड़े हुए देश के हालात पर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं.

बीएचयू से अमित शाह के जाते ही विरोध प्रदर्शन शुरू.

By

Published : Oct 17, 2019, 6:16 PM IST

वाराणसी: काशी हिंदू विश्वविद्यालय में अंतरराष्ट्रीय सेमिनार में शामिल होने पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह के जाते ही विश्वविद्यालय में एक बार फिर विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया. भगत सिंह छात्र मोर्चा के कार्यकर्ताओं के द्वारा विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर जमकर नारेबाजी की गई. इस दौरान कुछ छात्र मुख्य द्वार पर धरने पर बैठ गए और गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

बीएचयू से अमित शाह के जाते ही विरोध प्रदर्शन शुरू.

छात्रसंघ बहाली की मांग के साथ अन्य मांगों को लेकर छात्र धरने पर हैं. वहीं छात्रों के द्वारा धरने पर बैठने की सूचना को लेकर लंका थाना क्षेत्र की पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई है.

बीएचयू में पिछले कुछ दिनों से लगातार अशांत है. जहां विभिन्न मांगों को लेकर छात्रों को 1 महीने में चार से पांच बार धरने पर बैठना पड़ा. 11 सूत्री मांगों को लेकर भगत सिंह मोर्चा आठ दिनों तक अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर रहा. सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हुआ, जिसमें अमित शाह के पोस्टर पर लिखा था छात्रसंघ बहाल करो.

पढ़ें-देश के इतिहास को नए सिरे से लिखने की जरूरत: अमित शाह

छात्र विश्वनाथ का कहना है कि विश्वविद्यालय में लगातार एक विचार को आगे बढ़ाने के लिए विभिन्न राजनीतिक कार्यक्रम किए जा रहे हैं. इसके लिए हम छात्र संघ मांग करते हैं कि सभी विचारों को मंच दिया जाए. हम यहां पर गृह मंत्री अमित शाह का विरोध करते हैं, क्योंकि जम्मू कश्मीर से लेकर असम से लेकर पूरा देश अशांत है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details